scorecardresearch
 

केवल 11 रुपये लेकर विलेन बनेंगे करण जौहर

डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर, चैट शो होस्ट और रियलिटी डांस शो जज. अब करण जौहर की खासियतों की लिस्ट में ऐक्टिंग शब्द भी जुड़ने जा रहा है. वे अनुराग कश्यप की बॉम्बे वेलवेट में विलेन का रोल कर रहे हैं

Advertisement
X
अनुराग कश्यप, करण जौहर
अनुराग कश्यप, करण जौहर

चंद रोज पहले करण जौहर को अनुराग कश्यप की अगली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में एक रोल का ऑफर मिला. करण कहते हैं, 'यह ऑफर अचानक से आया.' अब खबर है कि वे फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं. और इस रोल के‍ लिए करण जौहर 11 रुपये लेंगे. इस मूवी में उनका किरदार रणबीर कपूर को टक्कर देता नजर आएगा.

Advertisement

करण कहते हैं, 'हां, यह एकदम सही है मैं 'बॉम्बे वेलवेट' में काम कर रहा हूं और यह मेरे लिए बहुत ही अलग–सी बात है. रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के फिल्म में मजबूत रोल हैं. मैं भी विलेन बना हूं.'

लगभग डेढ़ दशक पहले, करण ने शाहरुख खान-काजोल की 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' (1995) में कैमियो किया था. इसके बाद वे 'ओम शांति ओम' (2007) और 'लक बाय चांस' (2009) में भी नजर आए थे.

अभी तक अपने ढंग की फैमिली ओरियंटेड फिल्म बनाने वाले करण इस नए रोल के बारे में कहते हैं, 'मैं नई चीजें करने से कभी पीछे नहीं हटता. पंद्रह साल पहले मैं (1998 में कुछ कुछ होता है) एकदम से डायरेक्शन में आया था उसके बाद कॉफी विद करण के साथ टीवी शो होस्ट बन गया.'

Advertisement

उन्हें लगता था कि कभी न कभी तो ऐक्टिंग से उनका पाला पड़ेगा ही. वे बताते हैं, 'मैं नहीं जानता कि मैं इसके लिए तैयार हूं या नहीं. लेकिन मैं अनुराग के साथ अपने रोल पर काम शुरू करने जा रहा हूं. मैं उनके डायरेक्टर के विजन को फॉलो करूंगा और खुद के डायरेक्टर को अपने तक ही सीमित रखूंगा.'

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने इस बारे में किसी सो बात की है तो वे इतना ही कहते हैं, 'अनुराग के अलावा, रणबीर भी इस बात को लेकर काफी बेताब थे कि मैं फिल्म में काम कर रहा हूं. और मेरी मम्मी तो हमेशा जो भी मैं करता हूं, उसके लिए मेरा हौसला बढ़ाती हैं.'

जब अनुराग कश्यप से बात इस पर बात की गई तो उन्होंने कहा, 'इस रोल के लिए करण जौहर एक बेहतरीन पसंद हैं. उन्हें स्क्रिप्ट पसंद थी, और मैंने अचानक पूछ लिया कि वे इस रोल को करेंगे. वे हैरत में रह गए, लेकिन उन्होंने हां कह दिया. करण ने कहा कि वे फिल्म के लिए 11 रु. लेंगे.'

Advertisement
Advertisement