scorecardresearch
 

करण जौहर से बोर हो चुके हैं बेटे यश, सुनकर हैरान रह गए फिल्ममेकर

करण जौहर क्वारनटीन टाइम में अपने बच्चों यश और रूही के साथ अच्छा समय बिताते नजर आ रहे हैं. वे इस दौरान के वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
करण जौहर के बच्चे रूही और यश
करण जौहर के बच्चे रूही और यश

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है जिस वजह से सभी क्वारनटीन में हैं. बड़े तो फिर भी कई तरीकों से खुद को बिजी रखने की कोशिश कर रहे हैं मगर छोटे बच्चों का क्या. बाहर खेल-कूद करने वाले मासूम बच्चे भी कोरोना के चलते काफी दिक्कतों से गुजर रहे हैं. जहां एक तरफ फिल्म मेकर करण जौहर क्वारनटीन टाइम में अपने बच्चों संग मनोरंजन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके बच्चों ने अपने पिता करण को ही बोरिंग बता दिया है.

करण जौहर अपने घर में यश और रूही के साथ टाइम पास कर रहे हैं. इस दौरान के फनी वीडियोज भी वे सोशल मीडिया पर लगातार साझा कर रहे हैं. हाल ही में करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने बेटे यश से बातचीत करते नजर आए. बातचीत के दौरान यश, करण से कहते हैं कि वो बहुत बोरिंग हैं. करण काफी शॉक हो जाते हैं और पूछते हैं कि क्यों यश को वो बोरिंग लग रहे हैं. इसका जवाब देते हुए यश कहते हैं क्योंकि कोरोना आया है. करण और शॉक हो जाते हैं और पूछते हैं कि कोरोना आया है तो वो कैसे बोरिंग हो गए.

Advertisement

View this post on Instagram

I am very boring! Apparently! #lockdownwiththejohars

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

कोरोना वॉरियर्स को अभिषेक बच्चन ने इस अंदाज में किया सलाम, वीडियो हो रहा वायरल

जब सलमान ने जला दी थी पिता की सैलरी, सलीम खान ने यूं किया था रिएक्ट

इससे पहले भी वायरल हुए कई फनी वीडियो

इससे पहले करण जौहर ने यश और रूही का एक क्यूट वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों इस बात का दावा करते नजर आ रहे थे कि करण जौहर के क्लोसेट में शाहरुख खान छिपे हुए हैं. हालांकि वो एक शख्स का पोस्टर होता है जिसे रूही और यश शाहरुख खान समझ रहे होते हैं. इसके अलावा एक और वीडियो करण ने कुछ समय पहले शेयर किया था जिसमें करण बेटे यश से पूछते नजर आ रहे थे कि वे कोरोना से लड़ने के लिए क्या कर रहे हैं. इसका जवाब देते हुए यश ने कहा था कि वे कोरोना से लड़ने के लिए खेल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement