फिल्ममेकर करण जौहर अपना खाली वक्त अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ बिताते हैं. हाल ही में उन्होंने एक बेहद फनी और क्यूट वीडियो शेयर किया. इसमें करण के बच्चे मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में करण अपने बच्चों से सवाल पूछने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यश और रूही उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वीडियो में यश और रूही की मजबूत बॉन्डिंग दिखती है.
करण जौहर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसे 11 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. फैंस ने कमेंट और लाइक्स भी किए. बता दें इस वीडियो में करण अपने दोनों बच्चों के आपसी रिश्ते की काफी प्रशंसा कर रहे हैं. वीडियो में करण ही मां हीरू जौहर भी नजर आ रही हैं. करण सरोगेसी के जरिए दो बच्चों के पिता बने थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
The #SIMMBA TOODLES INTEGRATION! @ranveersingh @itsrohitshetty @saraalikhan95
दरअसल, वीडियो में करण ने अपने दोनों जुड़वां बच्चों से पूछा कि वो क्या कर रहे हैं, लेकिन किसी ने उनका जवाब नही दिया और करण का बेटा अपनी बहन को गले लगाकर प्यार करने लगता है. करण ये देखकर काफी खुश होते हैं. इस वीडियो को करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टग्राम अकांउट पर शेयर किया है.
जब 'आदमी' बनने के लिए करण जौहर ने ली 3 साल तक ट्रेनिंग, पापा से बोला झूठ
वर्क फ्रेंड की बात करें तो इन दिनों करण अपने शो कॉफी विद करण में बिजी हैं. वे इसके होस्ट हैं. इस शो के अलावा करण जौहर कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो इंडिया गॉट टेलेंट में जज की भूमिका निभा रहे हैं.