scorecardresearch
 

करण जौहर ने बताया किस वजह से वो नहीं खेलते हैं होली

देशभर में होली के त्योहार की धूम मची हुई है. लेकिन मुंबई में एक फिल्ममेकर होली के त्योहार को नहीं मनाएगा. वह कोई और नहीं करण जौहर हैं. दरअसल, इसके पीछे होली से जुड़ा बचपन का उनका एक अनुभव है. उन्होंने इसे शेयर किया और बताया कि किस वजह से वो होली का त्योहार नहीं मनाते हैं.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

देशभर में होली के त्योहार की धूम मची हुई है. लेकिन मुंबई में एक फिल्ममेकर होली के त्योहार को नहीं मनाएगा. वह कोई और नहीं करण जौहर हैं. दरअसल, इसके पीछे होली से जुड़ा बचपन का उनका एक अनुभव है. उन्होंने इसे शेयर किया और बताया कि किस वजह से वो होली का त्योहार नहीं मनाते हैं.

हाल ही में रियलटी शो  India’s Next Superstars में उन्होंने खुलासा किया कि वो क्यों होली नहीं खेलते हैं. उन्होंने होली ना खेलने का जिम्मेदार अभिषेक बच्चन को ठहराया. करण ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया कि जब वो बहुत छोटे थे तो एक दफा अमिताभ बच्चन के घर मनाए जाने वाली होली में शरीक होने गए थे.

करण जौहर के बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेशन, पहुंचे ये बॉलीवुड स्टार्स

करण बचपन से ही रंगों की होली खेलना पसंद नहीं करते थे. अमिताभ के घर जाते ही वो ये बात उन लोगों से बताने वाले थे. इससे पहले ही अभिषेक बच्चन ने अचानक उन्हें पानी से भरे पूल में फेंक दिया. इस घटना से करण इतना डर गए कि उसके बाद से वो कभी होली खेलने की हिम्मत ही नहीं जुटा सके.

Advertisement

Photos: करण जौहर ने बॉलीवुड के सिंगल्स को बुलाया एक जगह, ये था प्लान

बॉलीवुड में कई बड़े कलाकार अपने घरों में होली का प्रोग्राम रखते हैं. एक जमाने में राज कपूर की होली बहुत प्रसिद्ध मानी जाती थी. उसके बाद अमिताभ बच्चन और जावेद अख्तर ने भी अपने घर पर होली का कार्यक्रम रखना शुरू कर दिया. मगर राज कपूर की होली का जो उल्लास था वैसा उल्लास बॉलीवुड की किसी दूसरी होली में देखने को नहीं मिला.

बता दें कि श्रीदेवी के देहांत के बाद इस बार बॉलीवुड में होली का त्योहार फीका है. उनकी अचानक मौत से पूरे बॉलीवुड में सदमें में हैं. कई स्टार्स ने होली पार्टियों को कैंसल कर दिया है.

Advertisement
Advertisement