scorecardresearch
 

करण जौहर के शो पर प्रमोशन करने नहीं पहुंची दिशा पाटनी, ये है वजह

करण जौहर के शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में आए दिन बड़े-बड़े सितारे शिरकत करते हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म बागी 2 का प्रमोशन करने बिना हिरोइन के पहुंचे.

Advertisement
X
करण जौहर और दिशा पाटानी
करण जौहर और दिशा पाटानी

Advertisement

करण जौहर के शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में आए दिन बड़े-बड़े सितारे शिरकत करते हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म बागी 2 का प्रमोशन करने बिना हिरोइन के पहुंचे. बागी 2 में टाइगर के साथ लीड रोल में दिशा पाटनी हैं. ऐसे में उनके शो से गायब होने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

दरअसल करण जौहर की आनेवाली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए पहले दिशा पाटनी को कास्ट करने की बात चल रही थी, करण उन्हें फिल्म में लेना चाहते थे पर किन्हीं कारणों से बात नहीं बनी.

करण जौहर ने किया ऐसा ट्वीट, सिलेब्स की रुक नहीं रही हंसी

बाद में फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को ले लिया गया. तभी से करण और दिशा के बीच गलतफहमियां हैं और यही इस शो में उनके ना आने का कारण भी माना जा रहा है. लेकिन इस बारे में करण जौहर और दिशा पाटनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

Advertisement

बचपन में टाइगर को थी ये बुरी आदत, इसलिए जैकी ने रखा ये नाम

फिल्म बागी 2 की बात करें तो फिल्म का प्रमोशन पूरे जोरशोर से जारी है, फिल्म 30 मार्च को रिलीज की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ स्टूडेंट ऑफ द ईयर की बात करें तो इसकी शूटिंग फिलहाल के लिए रुकी हुई है. फिल्म की रिलीज डेट 23 नवंबर 2108 रखी गई है.

Advertisement
Advertisement