scorecardresearch
 

करण के साथ एकता की नाइट डेट, कहा- ये दूसरों के जैसा प्यार नहीं

हाल ही में एकता कपूर ने करण जौहर की जमकर तारीफ की. उन्होंने टि्वटर पर करण के साथ एक तस्वीर भी शेयर की.

Advertisement
X
एकता ने यह तस्वीर शेयर की.
एकता ने यह तस्वीर शेयर की.

Advertisement

करण जौहर और एकता कपूर के बीच गहरी दोस्ती है. बॉलीवुड के दोनों नामी प्रोड्यूसर दो बड़े फिल्म प्रोडक्शन घराने के मालिक हैं. अकसर इन्हें चैट शो और सोशल इवेंट्स में देखा जाता है.

हाल ही में एकता ने करण की जमकर तारीफ की. उन्होंने टि्वटर पर करण की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'डेट नाइट, शांतिपूर्ण बातचीत, ये किसी और के जैसा प्यार नहीं है. आप मुझे स्पष्टता देते हो और कठिन सवालों के जवाब पाने में मदद करते हो.'

करण ने इस फिल्म के लिए बनवाया भव्य सेट, करोड़ों हुए खर्च

करण जौहर सिर्फ एकता की ही मदद नहीं करते, बल्क‍ि आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा आदि भी उन्हें अपना गुरु मानते हैं. हाल ही में करण ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो बचपन में अपने आप को लेकर काफी असहज थे, मगर उनके माता-पिता ने उन्हें कभी असहज महसूस नहीं होने दिया.

Advertisement

8 साल बाद शाहरुख की फिल्म का सीन बदलना चाहते हैं करण

एक इवेंट के दौरान करण ने अपने बचपन के बारे में बताते हुए कहा कि मैं लोगों से मिलने-जुलने में असहज महसूस करता था. मुझे लगता था कि मैं दूसरों से अलग हूं. इस कारण मुझे किसी से बात करने में अजीब लगता था. मुझे डर था कि कहीं वो मेरे अलग होने की वजह से मुझे अपनाएंगे या नहीं.

Advertisement
Advertisement