करन जौहर अपनी फिल्मों को हर प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन इस बार फिल्म 'उंगली' के लिए उनका कुछ ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं दिखा. करन जौहर फिल्म के निर्माता हैं, पर शायद कोई बात होगी, जिसकी वजह से वे इस बार बहुत कम दिखे.
वैसे इस फिल्म का प्रमोशन न करने के लिए कलाकारों पर भी निशाना साधा जा रहा था. लेकिन बाद में इमरान हाशमी, रणदीप हुडा, अंगद बेदी फिल्म को प्रमोट करते दिखे. फिल्म के प्रमोशन के लिए अंत-अंत तक कंगना रनोट कहीं भी नहीं दिखीं.
फिल्म अब तो रिलीज हो चुकी है, लेकिन 'उंगली' करन जौहर पर भी उठ रही है, क्योंकि जैसे मां के लिए सारे बच्चे समान होते हैं, वैसे ही निर्माता के लिए उसकी फिल्में.