बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी में खुलासा किया है कि फर्स्ट टाइम सेक्स के लिए उन्होंने पैसे दिए थे. An Unsuitable Boy में करण ने ये भी लिखा है कि फर्स्ट सेक्शुअल एनकाउंटर को लेकर उन्हें गर्व नहीं है. उन्होंने कहा कि वे 26 साल के थे, लेकिन उनके पास सेक्स का अनुभव नहीं था. करण ने कहा कि वे एक हफ्ते बाद दूसरी बार सेक्स के लिए गए थे.
हालांकि, इससे पहले #NoFilterNeha शो में उन्होंने फर्स्ट टाइम सेक्स को लेकर कुछ और ही बात कही थी. करण ने किताब में लिखा है- 'उस वक्त वे गिल्ट के साथ बाहर आए थे. उन्हें खराब लगा था.'
हालांकि, नेहा धूपिया के पॉडकास्ट में करण ने इससे पहले अपनी वर्जिनिटी खोने के बारे में कहा था कि 'कुछ कुछ होता है' की रिलीज के बाद वे न्यूयॉर्क में थे. उनके अंदर कॉन्फिडेंस कुछ अधिक था और वे बॉलीवुड अवॉर्ड लेने गए थे. वे जिस होटल में थे वहीं उन्होंने फर्स्ट टाइम सेक्स किया. उन्हें 'अच्छा लगा और वे उस शख्स के बहुत आभारी रहे.'
हालांकि, दो अलग-अलग वर्जन के कारण कई मीडिया रिपोर्ट्स में करण से पूछा गया है कि लोग किस बात सही मानें.
काजोल को लेकर भी किया खुलासा
करण ने अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में काजोल से अपने रिश्ते को लेकर भी लिखा है. उन्होंने लिखा है- 'काजोल पहले मेरी जिंदगी में बहुत माएने रखती थीं. लेकिन अब सब खत्म हो गया है. उन्होंने 25 साल के मेरे इमोशन्स को खत्म कर दिया है.'
'शिवाय' की रिलीज के समय ये खबरें आ रही थी कि करण ने किसी को पैसे देकर काजोल के पति अजय की इमेज को खराब करने के लिए कहा है. उस बारे में बताते हुए करण ने अपनी किताब में लिखा है, 'उस समय बहुत सी बातें कही गईं. मुझ पर बहुत से आरोप लगाए गए. हालांकि मैं इन सब चीजों से परेशान या दुखी नहीं था. लेकिन जब काजोल ने ट्वीट कर 'शॉकड' लिखा, जब मैं समझ गया कि अब हमारी दोस्ती में कुछ नहीं बचा है.'