करण जौहर की सेक्सुएलिटी के बारे में तरह-तरह की बातें की जाती हैं. जितनी उनकी फिल्में चर्चा में रहती हैं उतनी ही उनकी सेक्सुअल लाइफ भी लोगों के बहस का मुद्दा रहती है.
'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में गलत तरीके से छूते थे करणः अनुष्का
हालांकि करण ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की. लेकिन अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में करण ने बताया है कि वो होमोसेक्सुअल हैं या नहीं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने करण की किताब के कुछ अंश छापे हैं, जिसमें करण ने लिखा है, 'सब जानते हैं मेरी सेक्सुएलिटी क्या है. लेकिन अगर मुझे अपने मुंह से कहना पड़े तो मैं ऐसा नहीं कह सकता. क्योंकि मैं एक ऐसे देश में रहता हूं जहां मुझे ऐसा कहने के कारण शायद जेल भी हो सकती है.
अगले साल नजर आएगी करण-सलमान-अक्षय की तिकड़ी
उन्होंने लिखा है, 'मैं कहना बस इसलिए नहीं चाहता क्योंकि मैं एफआईआर के चक्करों में नहीं पड़ना चाहता. मेरे पास जॉब है, मेरी कुछ कमिटमेंट है, मेरे कंपनी में बहुत लोग काम करते हैं, मैं बहुत लोगों के प्रति जवाबदेह हूं. मैं कोर्टरुम में नहीं बैठना चाहता.'
करण ने होमोफोबिया और सोशल मीडिया पर गालियों का शिकार होने के बारे में भी किताब में लिखा है. 'मैं इस देश में होमोसेक्सुएलिटी का पोस्टर ब्वॉय बन गया हूं. लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं. ट्विटर पर मुझे बहुत गालियां पड़ती हैं. मैं रोज तकरीबन 200 ऐसे पोस्ट पढ़ता हूं, जिसमें लिखा रहता है, 'यहां से निकल जाओ, तुम हमारे देश और समाज को गंदा कर रहे हो.' अब मैंने इन सब बातों पर हंसना सीख लिया है.
Bigg Boss 10: सलमान के शो में आएंगे शाहरुख, प्रोमो हुआ रिलीज
उन्होंने आगे एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि एक एयरपोर्ट में एक आदमी जो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ था, मुझसे पूछता है कि क्या आप होमो हो? मैंने उसकी तरफ देख कर कहा कि क्यों, तुम्हें दिलचस्पी है क्या? उसने कहा, हे! क्या-क्या क्या. मैंने कहा, क्या-क्या मत करो और मैं वहां से चला गया.
बहुत दिनों तक ये खबरें भी आईं थीं कि करण जौहर और शाहरुख खान के बीच के रिश्ते कुछ और ही हैं. इस पर करण ने लिखा है, 'शाहरुख के साथ अपने रिश्तों की बात सुनकर मुझे बहुत चोट पहुंची थी. मैं एक हिंदी चैनल को इंटरव्यू दे रहा था. मुझसे शाहरुख के बारे में पूछा गया, 'ये अनोखा रिश्ता है आपका.' उसने जिस तरीके से वो बात कही मुझे बहुत गुस्सा आया. मैंने उससे पूछा कि अगर मैं पूछूं कि अगर आप अपने भाई के साथ सोएंगे तो आपको कैसा लगेगा? इस पर उसने कहा, आपका क्या मतलब है? आप मुझसे ऐसा सवाल कैसे पूछ सकते हैं? मैंने कहा, आप मुझसे कैसे पूछ सकते हैं? मेरे और शाहरुख के रिश्ते में जितने भी उतार-चढ़ाव आए लेकिन शाहरुख मेरे लिए पिता के जैसे हैं, बड़े भाई के जैसे हैं.
टीवी पर चैट शो से हो सकती है शाहरुख की वापसी
सेक्स के बारे में बताते हुए करण ने लिखा, 'मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी. ये न्यूयॉर्क में हुआ था. उस समय तक सेक्स के बारे में मेरा कोई अनुभव नहीं था. यहां तक कि जब मैं छोटा था तब भी सेक्स के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ था.'
इसका कारण बताते हुए करण ने लिखा, 'बड़े होते समय मेरे दिमाग में बहुत सी चीजें घूम रही थीं. सेक्स के बारे में सोचकर ही मुझे अजीब सा लगने लगता था. मैं डर गया था सोच कर कि मुझे कुछ फील क्यों नहीं होता? मैं कुछ करता क्यों नहीं? मैं इस विषय में किसी से बात भी नहीं करना चाहता था. उस समय मैं अपने वजन को लेकर भी चितिंत था. 'कुछ-कुछ होता है' के बाद मैंने अपने लुक्स पर काम करना शुरू किया. मैंने अपना वजन भी घटाया. मुझमें थोड़ा कॉन्फिडेंस भी आया. उसके बाद देश के बाहर मैंने पहली बार सेक्स किया.'