इन दिनों बॉलीवुड में साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के हिंदी रीमेक बनाने का ट्रेंड चल रहा है. हाल ही में विजय देवराकोंडा स्टारर अर्जुन रेड्डी को हिंदी में कबीर सिंह नाम से बनाया गया है. इसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कलेक्शन किया. फिल्ममेकर करण जौहर ने विजय देवराकोंडा की हालिया रिलीज फिल्म डियर कॉमरेड के रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं. इस फिल्म के राइट्स खरीदने के पीछे करण जौहर ही नहीं बल्कि और भी कई प्रोड्यूसर पड़े थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर ने 6 करोड़ रुपये में डियर कॉमरेड फिल्म के राइट्स खरीदे हैं. इतनी रकम की अदायगी टेम्पर (सिम्बा) और कंचना 2 (लक्ष्मी बॉम्ब) जैसी फिल्मों के राइट्स के लिए भी नहीं चुकाई गई है. रिपोर्ट के अनुसार, साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार और मुराद खेतानी और विजय गलानी भी राइट्स की बोली के दौरान वहां पर मौजूद थे लेकिन जब करण ने 6 करोड़ रुपये की बोली लगाई तो इतना बड़ा अमाउंट सुनकर बाकी सभी प्रोड्यूर्स पीछे हट गए. ऐसा बताया जा रहा है कि किसी भी साउथ फिल्म के राइट्स के लिए अभी तक इतनी बड़ी रकम नहीं दी गई है.
View this post on Instagram
IT'S OFFICIAL... Karan Johar acquires the #Hindi remake rights of #Telugu film #DearComrade... Stars Vijay Deverakonda. pic.twitter.com/Nzfvy7PuJK
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 23, 2019
बता दें कि डियर कॉमरेड 26 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है. भारत कम्मा के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एक इंटेन्स लव स्टोरी ड्रामा है. फिल्म की कहानी एक स्टूडेंट यूनियन लीडर और एक स्टेट लेवल की क्रिकेटर के बीच की प्रेम कहानी है.
गौरतलब है कि डियर कॉमरेड और अर्जुन रेड्डी के बारे में एक कॉमन बात ये भी है कि कबीर सिंह में भी हीरो को एंगर मैनेजमेंट इश्यू थे और डियर कॉमरेड में भी ऐसा ही है. बता दें कि कबीर सिंह विजय देवराकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक थी. इस तरह बॉलीवुड द्वारा एडॉप्ट किया जा रहा यह विजय देवराकोंडा की फिल्म का दूसरा रीमेक है.