कुछ दिनों पहले तक करण जौहर और शाहरुख खान के बीच मनमुटाव की खबरें थीं. इसकी वजह करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में शाहरुख खान की अनुपस्थिति थी, लेकिन अब लगता है जैसे दोनों के बीच सब ठीक हो गया है.
Fun Saturday night!!!! pic.twitter.com/OCExiNQx7V
— Karan Johar (@karanjohar) March 29, 2014
दरअसल, करण जौहर ने ट्विटर पर एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह शाहरुख की पत्नी गौरी खान और अपने कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में सभी बहुत खुश नजर आ रहे हैं. इसमें गौरी खान ने पाउट पोज दिया है और इसका कैप्शन था- '"Fun Saturday night".