करण जौहर उन कलाकारों में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर छोटी से बड़ी बातें शेयर करते हैं. आज उन्होंने बताया कि अप्रैल फूल के मौके पर वो कैसे लोगों को बेवकूफ बनाने की सोच रहे थे?
करण ने बताया कि वो इस मौके पर ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों को ये कह कर बेवकूफ बनाना चाह रहे थे कि जल्द ही वो अपनी खुद की एक डायरेक्शनल फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे. बाद में उन्होंने ट्वीट नहीं किया. उन्हें लगा ऐसा लिखने पर कहीं लोग उन्हें धोखेबाज ना मान लें.
I wanted to post that I will be acting in my next directorial film as an #AprilFoolsDay joke! Then I realised that people will think I am stupid and deluded enough to actually do it!
— Karan Johar (@karanjohar) April 1, 2018
करण जौहर ने हाल ही में बताया था कि उनकी बेटी रूही जौहर ने उन्हें पहली दफा ''पापा'' कहकर बुलाया. ये उनके जीवन का सबसे सुखद अनुभव था. वो ये सुनते ही एकदम से चकित रह गए.
हीरू जौहर की पार्टी में करण के साथ काजोल, कभी हुई थी इस बात पर लड़ाई
जब एक इंटरव्यू के दौरान करण से पूछा गया कि उनके बच्चों की वजह से उनके अंदर क्या परिवर्तन आया है तो उन्होंने कहा कि ''उनके आने से मेरे अंदर तो कोई परिवर्तन नहीं आया है, बस दोनों ने मेरी जिंदगी को और खुशनुमा बना दिया है. उनके आने के बाद मैं अब पहले से ज्यादा खुश और संतुष्ट हूं''.
करण जौहर ने किया ऐसा ट्वीट, सिलेब्स की रुक नहीं रही हंसी
काम की बात करें तो आजकल करण जौहर कई सारी बड़ी फिल्मों के निर्माण में व्यस्त हैं. इनमें राजी, धड़क और सिंबा कुछ प्रमुख नाम हैं.