scorecardresearch
 

करण जौहर की वसीयत में शाहरुख खान के बच्चों के नाम, माजरा क्या है!

करण जौहर दो जुड़वां बच्चों के पापा तो बन गए हैं लेकिन उनकी वसीयत में शाहरुख खान के बच्चों के नाम भी शामिल हैं...

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

दो बच्चों के पिता बनने के बाद से फिल्ममेकर करण जौहर को लेकर आ रही अगली खबर और भी चौंकाने वाली है. दरअसल उन्होंने अपनी वसीयत तैयार की है.

कहा जा रहा है कि करण जौहर की वसीयत के मुताबिक उनकी सारी संपत्ति उनके दोनों बच्चों के अलावा शाहरुख और गौरी के बच्चों - आर्यन और सुहाना के बीच भी बराबर बंटेगी.

करण जौहर बने पापा, दोस्त शाहरुख बोले बाद में देंगे बधाई

मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर और शाहरुख खान बेहद करीबी दोस्त हैं. शाहरुख और गौरी के तीनों बच्चों- आर्यन, सुहाना और अबराम को वह अपने बच्चों की तरह मानते हैं. अक्सर वो कहते भी रहे हैं कि आर्यन उनका बेटा ही है. इसी आधार पर कहा जा रहा है कि करण जौहर ने अपनी वसीयत में आर्यन और सुहाना को भी संपत्ति का हकदार बनाया है.

Advertisement

सरोगेसी से पिता बने करण जौहर से अबू आजमी ने पूछा- कोई बीमारी है क्या?

इस खबर के अनुसार, करण ने कहा भी था कि आर्यन और सुहाना उनकी वसीयत के दो गोल्डन मेंबर्स की तरह हैं और उनके बाद उनकी जिंदगी में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आए. करण ने एक बार कहा भी था कि इन सभी को वो अपने बच्चों की तरह मानते हैं और इनकी सफलता पर एक प्राउड पेरेंट की तरह महसूस करते हैं.

अपनी बायोग्राफी में करण जौहर ने अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में किया खुलासा

अब देखते हैं कि करण क्या अपने सभी बच्चों में वसीयत बराबर बांटते हैं और क्या शाहरुख की वसीयत में से यश और रूही का हिस्सा निकलता है!

काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर

हां, जहां तक बात करण के दोनों बच्चों की है तो प्रीमैच्योर होने के चलते वे अभी कुछ दिन तक अस्पताल में रहेंगे. इन जुड़वां बच्चों का जन्म 7 फरवरी को मुंबई में हुआ था.

Advertisement
Advertisement