scorecardresearch
 

करण जौहर का क्या है असली नाम? पहली बार शो में हुआ खुलासा

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल नजर आए. दोनों ने करण के शो में पर्सनल लाइफ के कई राज खोले.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल नजर आए. दोनों ने करण के शो में अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले. शो के दौरान इस बात का पता भी चल गया कि करण का र‍ियल नाम कुछ और ही है. 

View this post on Instagram

A post shared by Star World (@starworldindia) on

दरअसल, शो में बातचीत के दौरान करण ने बताया कि जब मैं पैदा हुआ तब मेरा नाम राहुल रखा गया था. जन्मपत्री में आज भी मेरा नाम राहुल कुमार जौहर ही ल‍िखा हुआ है. लेकिन थोड़े द‍िनों के बाद ये करण जौहर हो गया. हालांकि आज भी मैं ल‍िखता करण कुमार जौहर हूं.

ये सुनकर व‍िक्की कौशल ने कहा, इस वजह से आप KKJO हैं, राहुल नाम तो सुना होगा. वैसे करण का र‍ियल नाम राहुल, शाहरुख खान की फिल्मों में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा है. करण का र‍ियल नाम सुनकर आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल दोनों ही हैरान रह गए. ये एप‍िसोड रव‍िवार को टेलीकास्ट हुआ है.

Advertisement

एक्टर बनने से पहले आयुष्मान को करण जौहर ने किया था इग्नोर

बता दें कि शो में आयुष्मान ने अपने शुरुआती करियर के दौरान का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया, "करियर के शुरुआती समय में करण ने उन्हें इग्नोर किया था. मैं एक अवॉर्ड शो के दौरान होस्ट था. वहां पर मुझे करण जौहर मिले. तब मैंने उनसे उनका नंबर मांगा. मैंने पूछा, क्या मैं आपका नंबर ले सकता हूं. मैं एक एक्टर बनना चाहता हूं. करण ने मुझे एक लैंड लाइन नंबर दिया."

"मैंने उस नंबर पर कॉल किया और करण से बात कराने को कहा. लाइन के दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने कहा कि हम बाहरी लोगों और न्यूकमर्स का ऑडिशन नहीं लेते.''

इसके बाद करण ने खुद का बचाव किया और सफाई देते हुए कहा- ''मैंने तुम्हें अपना असली नंबर दिया. ये कितनी अच्छी बात है. मैंने जरूर ही ये सोचा होगा कि तुम्हारे अंदर अच्छी प्रतिभा है.'' इस पर आयुष्मान जोर से हंसे. करण ने पूछा कि उन्होंने आज से पहले इस बारे में क्यों कोई बात नहीं की. इस पर आयुष्मान ने कहा- ''एक एक्टर बनने के बाद आपको कुछ भी बोलने से पहले बहुत सावधान रहना पड़ता है. जब मैं आरजे था तो खुलकर बात करता था. जो कुछ भी मेरे मन में आता, मैं उसे बयां कर देता था.''

Advertisement
Advertisement