इंडियन नेवी डे के मौके पर धर्मा प्रोड्क्शन और करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म 'द गाजी अटैक' का पोस्टर जारी किया. इस फिल्म के लीडिंग रोल में एक्टर राणा दग्गुबाती और तापसी पन्नू नजर आएंगे.
करण जौहर ने ट्वीट किया 'द गाजी अटैक' 17 फरवरी 2017 को थिएटर में रिलीज होगी. इस बात के लिए रोमांचिक हूं.' करण ने हैशटैग में बाकी प्रोड्यूसर्स का टैग भी किया.
Dharma Productions is proud to partner with AA films for The Ghazi Attack - India's first war-at-sea film! @dharmamovies @RanaDaggubati pic.twitter.com/4ugwmV3w6c
— Karan Johar (@karanjohar) December 4, 2016
इससे पहले करण जौहर 'बाहुबली' और 'लंच बॉक्स' का निर्माण भी कर चुके हैं. फिल्म 'द गाजी अटैक' हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनने वाली है. करण जौहर ने यह फिल्म एए फिल्म्स, मैटिनी एंटरटेनमेंट और पीवीपी सिनेमा के साथ मिलकर बनाई है. फिल्म की रिलीज डेट 17 फरवरी 2017 तय की गई है.