करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म कभी खुशी कभी गम को बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में शुमार किया जाता है. बड़े सितारों से भरी फिल्म के सभी गाने पॉपुलर हुए थे. इन्हीं में से एक पार्टी सॉन्ग बोले चूड़ियां आज भी यूट्यूब पर फैंस की विशलिस्ट में बना हुआ है. 18 साल बाद इस सॉन्ग को यूट्यूब पर 400 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. सोनी म्यूजिक इंडिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी है.
एक तरफ जहां बोले चूड़ियां सॉन्ग म्यूजिक लवर्स की पसंद बना हुआ है, वहीं इस गाने की शूटिंग के दौरान एक मजेदार वाकया भी हुआ था. जिसका खुलासा करण जौहर ने किया है.
सोनी म्यूजिक इंडिया के ट्वीट पर जवाब देते हुए करण ने लिखा- "मेरे करियर का सबसे सबसे यादगार गाना. अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का पहला अवसर (जहां मैं नर्वस होने की वजह से बेहोश भी हो गया था) और ऐसे अद्भुत टैलेंट के साथ आना. इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था."
Most memorable song of my career! My first working opportunity with the LEGEND @SrBachchan ( literally fainted with nervousness) and the coming together of such incredible talent! @iamsrk @iHrithik @KajolAtUN #Jayabachchan #bebo choreographed by the one and only @TheFarahKhan https://t.co/upVuYtPw0A
— Karan Johar (@karanjohar) July 22, 2019
फिल्म कुछ कुछ होता है कि सफलता के बाद करण जौहर ने फैमिली ड्रामा मूवी कभी खुशी कभी गम को डायरेक्ट किया था. इसमें शाहरुख, काजोल, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, करीना कपूर खान, ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी.
बोले चूड़ियां गाने में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आई थी. आज भी इस गाने पर शादी या पार्टियों में खास परफॉर्मेंस दी जाती है. कभी खुशी कभी गम एक फैमिली एंटरटेनर मूवी थी, जिसमें शाहरुख के अपोजिट काजोल की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.
करीना कपूर का करेक्टर "पू" काफी पॉपुलर हुआ था. करीना की ये छठी फिल्म थी. वे काजोल की छोटी बहन बनी थीं.