करण जौहर एक बेहतरीन डायरेक्टर, एंकर, रेडियो जॉकी हैं. लेकिन उनकी चर्चा अक्सर अतरंगे फैशन सेंस की वजह से भी होती है. करण जौहर को फैशन की फील्ड में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ टक्कर दे रहे हैं, इस बात से करण काफी परेशान भी हैं.
करण ने हाल ही में एक चैट शो No Filter Neha 3 में खुलासा किया, "मुझे और दिलजीत दोसांझ दोनों को शॉपिंग का क्रेज है. हमारे बीच समानता ये है कि दोनों को एक ही ब्रांड के कपड़े पसंद हैं. ऐसे में जब हम शॉपिंग करते हैं तो वो मेल खा जाती हैं. कई बार तो मैं अपने कई नए कपड़ों को इसलिए संभालकर रखता हूं कि उसे किसी खास मौके पर पहनूंगा, तभी देखता हूं दिलजीत ने वैसे ही कपड़े पहने हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
करण जौहर ने बताया, "दिलजीत दोसांझ की इस आदत से मैं परेशान हो गया हूं. कई बार तो दिलजीत दोसांझ के सोशल मीडिया पोस्ट देखकर मुझे Channa Mereya गाना गाने का दिल करता है. मेरा दिल कई बार टूट चुका है."
बता दें हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में दिलजीत दोसांझ और रैपर बादशाह ने एंट्री की थी. दोनों की मस्ती-मजाक के साथ करण जौहर का ये सीजन फैंस को काफी पसंद आया था.
View this post on Instagram
3K’s in the Koffee house!!!! KRITI KARTIK AND KARAN! @kritisanon @kartikaaryan #koffeewithkaran
इस शो में अब तक कई बड़े स्टार्स शामिल हो चुक हैं. इस बार चैट शो में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन नजर आने वाले हैं.