scorecardresearch
 

कभी लड़कियों जैसी थी करण जौहर की आवाज, स्कूल में उड़ा था मजाक

करण जौहर ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी का खुलासा किया है, जिसे सुनकर रानी भी हैरान रह गईं.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

इन दिनों रानी मुखर्जी अपनी कमबैक फिल्म हिचकी का प्रमोशन यूनीक अंदाज में कर रही हैं. जहां वे बॉलीवुड सेलेब्स से उनकी सबसे बड़ी हिचकी के बारे में पूछ रही हैं. इसी सिलसिले में करण जौहर ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी का खुलासा किया है, जिसे सुनकर रानी भी हैरान रह गईं.

करण जौहर ने कहा कि बचपन में स्कूल में उनका खूब मजाक उड़ाया गया था. करण ने कहा, जब मैं स्कूल में था, तब मेरी आवाज लड़कियों की तरह थी. जिसे लेकर मुझे अपनी बिल्डिंग में और स्कूल में सीनियर्स काफी चिढ़ाते थे.

BO: दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी RAID, कमाई 40 करोड़ के पार

उन्होंने आगे कहा, मुझे सुनने को मिलता था कि मैं लड़कियों की तरह बात करता हूं. जब मैं कॉलेज गया तब मैंने मिस्टर नैजरत से पब्लिक स्पीकिंग की क्लास ली. उन्होंने मुझे समझाया कि आप जो हो उसके लिए शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है. मैं 3 साल तक हर हफ्ते में 3 बार उनके पास जाता था. उन्होंने मेरी वॉइस का टैक्सचर बदला, स्पीच ट्रेनिंग क्लास दी. इससे मेरी वॉइस में थोड़ा फर्क आया.

Advertisement

वह आगे कहते हैं, लेकिन आज मैं ऐसा नहीं करता, ना ही अपने बच्चों को करने दूंगा. उन दिनों सोसायटी का बहुत प्रेशर रहता था. मेरी इस हिचकी के कारण लोगों ने मुझे असाधारण फील कराया.

..तो इस दिन एक्टिंग छोड़ देंगे शाहरुख, बताई सबसे बड़ी हिचकी

बता दें, इससे पहले शाहरुख खान, अनिल कपूर, कटरीना कैफ अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी के बारे में बता चुके हैं. रानी की फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज हो रही है. इसमें रानी नैना माथुर नाम की टीचर के रोल में हैं, जिसे टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है. इस वजह से उसे लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है.

Advertisement
Advertisement