scorecardresearch
 

करण जौहर ने कहा, मुंबई मेरी मुंबई!

एक जले-भुने आदमी के अंदाज में पिछले दिनों फिल्म माई नेम इज खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में करन जौहर मुंबई का गुणगान करने के लिए शायद होमवर्क करके आए थे ताकि उन्हें मुंबई को बॉम्बे कहने के अपराध में फिर से राज ठाकरे के दरबार में हाजिरी न देनी पड़े.

Advertisement
X

एक जले-भुने आदमी के अंदाज में पिछले दिनों फिल्म माई नेम इज खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में करन जौहर मुंबई का गुणगान करने के लिए शायद होमवर्क करके आए थे ताकि उन्हें मुंबई को बॉम्बे कहने के अपराध में फिर से राज ठाकरे के दरबार में हाजिरी न देनी पड़े.

फिल्म वेक अप सिड के वक्त राज ठाकरे की पार्टी से पंगे और माफी मांगने के बाद करन 'बॉम्बे' शब्द से ही तौबा कर बैठे हैं. तभी मुंबई को लेकर उनका प्यार इतना उमड़ रहा है कि उन्होंने आनन-फानन में मुंबई ड्रीम्स नाम से एक फिल्म की योजना भी बना ली. चर्चा है कि इस फिल्म में इस महान शहर की महानता कहानी का आधार होगी. मगर यह नहीं मालूम कि फिल्म कब तक बनेगी. हां करन इसमें एक रोल करने जा रहे हैं जिसमें वे कई बार मुंबई-मुंबई कहते दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement