scorecardresearch
 

राज ठाकरे से करण जौहर ने बोला सॉरी

फिल्म वेकअप सिड में बॉम्बे शब्द के इस्तेमाल पर आज फिल्म के प्रोड्यूसरकरन जौहर ने राज ठाकरे से मुलाकात कर माफी मांग ली. राज ठाकरे की एमएनएसपार्टी ने फिल्म बॉम्बे शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए सिनेमाघरोंसे फिल्म को रीलीज ना करने की अपील की थी.

Advertisement
X

फिल्म वेकअप सिड में बॉम्बे शब्द के इस्तेमाल पर आज फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर ने राज ठाकरे से मुलाकात कर माफी मांग ली. राज ठाकरे की एमएनएस पार्टी ने फिल्म बॉम्बे शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए सिनेमाघरों से फिल्म को रीलीज ना करने की अपील की थी.

माफी के बाद एमएनएस का एतराज खत्‍म
करन जौहर से मुलाकात के बाद राज ठाकरे ने कहा कि करन जौहर ने उन्हें भरोसा दिया है कि वो फिल्म में अगले दो दिनों तक डिस्केमर चलाएंगे और इसके बाद एमएनएस का एतराज खत्म हो गया है. बहरहाल करन जौहर ने तुरंत राज ठाकरे से मुलाकात कर आज रीलीज हुई फिल्म वेकअप सिड का बवाल तो खत्म कर दिया लेकिन राज और एमएनएस की दादागीरी फिर सामने आई है औऱ राज ठाकरे को कहने की जरुरत है कि वेक अप राज ठाकरे.

Advertisement
Advertisement