अपने चैट शो के जरिए दूसरों से खुलासे करवाने वाले करण जौहर खुद ही इंटरव्यूज में खुलासे कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल से जुड़ा एक ऐसा राज खोला कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. करण ने बताया कि ऐ दिल है मुश्किल में अनुष्का शर्मा के किरदार को फिल्म में इसलिए मरना पड़ा, क्योंकि ये रणबीर के किरदार को प्यार न करने की उसकी सजा थी.
बता दें कि ऐ दिल है मुश्किल वन साइडेड लव की कहानी है. अयान (रणबीर कपूर) एलिज़ (अनुष्का) को प्यार करता है, लेकिन एलिज वही फीलिंग अयान के लिए महसूस नहीं करती. वह कैंसर से मर जाती है. करण ने उसकी मौत के पीछे की कहानी बताई. करण का ये जवाब दर्शकों को पसंद नहीं आया. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. बता दें कि इस फिल्म में फवाद खान और ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आए थे. शाहरुख खान की फिल्म में गेस्ट एंट्री होती है.
@karanjohar said this during an interview, about a female character that he killed off:
“He loved her so crazily. She could’ve loved him back, why couldn’t she? So she got cancer and she died."
Ladies, don't DARE to reject men. You'll get cancer and you'll die. 😁 #NoMeansNo
— Preeti (@preetideshpa) January 25, 2019
Karan Johar saying he killed Anushka in Ae Dil Hai Mushkil to punish her is the most unsurprising and fucked up thing I've read today. pic.twitter.com/3EzePlve7v
— Sonia Mariam Thomas (@SoKneeOh) January 24, 2019
Karan Johar saying he killed off Alizeh in ADHM because she didn’t love Ayan and chalking it off as karma is disgusting because we still live in a day and age where women are constantly attacked or killed for not reciprocating feelings and we are NOT going to romanticize that
— sai (@Saisailu97) January 24, 2019
People are (unfortunately) VERY influenced by movies and copy the things they see on screen. This absolutely vile justification of a woman dying because she didn’t love a man would do nothing but encourage men in real life to act the same.
— sai (@Saisailu97) January 24, 2019
I always found Karan Johar weird but his recent interview states that he isn't just that but crazy and full of himself! Killing a character just coz she didn't love the male lead back?! And it's all coming from a personal experience?? Kya dimaag hai bhai
— -Jas- (@jasisamess) January 25, 2019
करण ने इंटरव्यू में कहा- फिल्म के लास्ट ट्रेक को काफी मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. लेकिन मुझे लगता है कि अनुष्का के किरदार को मरना था, वह अयान को प्यार नहीं करती है. मैंने इस किरदार को लिखा था. अयान उसे डूबकर प्यार करता है, लेकिन उसे बदले में वह प्यार नहीं मिलता. इसलिए सजा के तौर पर कैंसर का शिकार होकर मरना पड़ा.
इस किरदार को लेकर करण का जवाब दर्शकों को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा है उसे इसलिए मरना पड़ा, क्योंकि वह उसे प्यार नहीं करती थी. औरतों किसी पुरुष को रिजेक्ट करने की हिम्मत मत करना. नहीं तो आपको कैंसर हो जाएगा और आप मर जाओगी. एक अन्य ने लिखा है- इसलिए करण ने अपने कैरेक्टर को मारा क्योंकि वह बदले में एक पुरुष को प्यार नहीं करती थी. ये सब पर्सनल लाइफ के अनुभव से आता है, क्या दिमाग है.
बता दें कि पिछले दिनों करण जौहर अपने चैट शो के कारण भी विवादों में रहे. उनके शो कॉफी विद करण में क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने विवादित बयान दिए थे. इस पर करण ने अफसोस जताया है.