scorecardresearch
 

अनुष्का को लेकर किए करण के इस खुलासे पर मचा बवाल, हो गए ट्रोल

Karan Johar on Anushka Sharma Character in Ae Dil Hai Mushki करण जौहर ने अपनी फिल्म ऐ दिल है मुश्क‍िल से जुड़ा एक ऐसा राज खोला कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. यह सब उस किरदार के बारे में है, जिसे अनुष्का शर्मा ने न‍िभाया है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा के साथ करण जौहर
अनुष्का शर्मा के साथ करण जौहर

Advertisement

अपने चैट शो के जरिए दूसरों से खुलासे करवाने वाले करण जौहर खुद ही इंटरव्यूज में खुलासे कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ऐ दिल है मुश्क‍िल से जुड़ा एक ऐसा राज खोला कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. करण ने बताया कि ऐ दिल है मुश्क‍िल में अनुष्का शर्मा के किरदार को फिल्म में इसलिए मरना पड़ा, क्योंकि ये रणबीर के किरदार को प्यार न करने की उसकी सजा थी.

बता दें कि ऐ दिल है मुश्क‍िल वन साइडेड लव की कहानी है. अयान (रणबीर कपूर) एलिज़ (अनुष्का) को प्यार करता है, लेकिन एलिज वही फीलिंग अयान के लिए महसूस नहीं करती. वह कैंसर से मर जाती है. करण ने उसकी मौत के पीछे की कहानी बताई. करण का ये जवाब दर्शकों को पसंद नहीं आया. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. बता दें कि इस फिल्म में फवाद खान और ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आए थे. शाहरुख खान की फिल्म में गेस्ट एंट्री होती है.

Advertisement

करण ने इंटरव्यू में कहा- फिल्म के लास्ट ट्रेक को काफी मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. लेकिन मुझे लगता है कि अनुष्का के किरदार को मरना था, वह अयान को प्यार नहीं करती है. मैंने इस किरदार को लिखा था. अयान उसे डूबकर प्यार करता है, लेकिन उसे बदले में वह प्यार नहीं मिलता. इसलिए सजा के तौर पर कैंसर का शिकार होकर मरना पड़ा.

इस किरदार को लेकर करण का जवाब दर्शकों को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा है उसे इसलिए मरना पड़ा, क्योंकि वह उसे प्यार नहीं करती थी. औरतों किसी पुरुष को रिजेक्ट करने की हिम्मत मत करना. नहीं तो आपको कैंसर हो जाएगा और आप मर जाओगी. एक अन्य ने लिखा है- इसल‍िए करण ने अपने कैरेक्टर को मारा क्योंकि वह बदले में एक पुरुष को प्यार नहीं करती थी. ये सब पर्सनल लाइफ के अनुभव से आता है, क्या दिमाग है.

बता दें कि पिछले दिनों करण जौहर अपने चैट शो के कारण भी विवादों में रहे. उनके शो कॉफी विद करण में क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने विवादित बयान द‍िए थे. इस पर करण ने अफसोस जताया है.

Advertisement
Advertisement