फिल्मकार करण जौहर ने 'काबिल' में अभिनेता रितिक रोशन की एक्टिंग की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'प्रतिभा का भंडार' कहा है. करण ने ट्विटर पर रितिक के अभिनय की प्रशंसा की.
अपनी बायोग्राफी में करण जौहर ने अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में किया खुलासा
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि फिल्मकार के रूप में कहूंगा कि अभिनेता का अभिनय देखना सर्वश्रेष्ठ है. रितिक रोशन प्रतिभा का भंडार हैं. 'काबिल' में उनका अभिनय शानदार है.
As a filmmaker it's exhilarating to watch an actor deliver his best....@iHrithik is a power house talent and is exemplary in #kaabil
— Karan Johar (@karanjohar) January 26, 2017
'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में गलत तरीके से छूते थे करणः अनुष्का
करण और रितिक वर्ष 2001 की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में साथ काम कर चुके हैं. 'काबिल' एक दृष्टिबाधित जोड़े की प्रेम कहानी है. इसमें यामी गौतम भी प्रमुख भूमिका में हैं.
काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर
यामी ने पहली बार रितिक के साथ काम किया है.