scorecardresearch
 

करण जौहर बोले- पद्म श्री डिजर्व करती हैं कंगना, फिल्म होगी तो जरूर कॉल करूंगा

करण जौहर ने कंगना रनौत को मिले पद्म श्री अवॉर्ड को लेकर कहा कि वो इस सम्मान को डिजर्व करती हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत और करण जौहर
कंगना रनौत और करण जौहर

Advertisement

फिल्ममेकर करण जौहर और पंगा एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच की अनबन के बारे में कौन नहीं जानता. दोनों एक-दूसरे पर कमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अब करण जौहर ने कंगना रनौत को मिले पद्म श्री अवॉर्ड को लेकर रिएक्ट किया है.

मुंबई मिरर से बातचीत में करण जौहर ने कहा- 'कंगना और मेरे बीच किसी तरह की रंजिश या तनाव को लेकर इतना कुछ कहा गया है. लेकिन हम जब भी पब्लिक स्पेस में मिलते हैं, हम एक-दूसरे को विनम्रता से बधाई देते हैं.'

करण जौहर की तरह सफल बनना चाहती हैं कंगना रनौत, इंटरव्यू में की तारीफ

'एक फिल्म निर्माता के रूप में मैं कंगना की प्रतिभा, क्राफ्ट का सम्मान करता हूं. वो एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने खुद को साबित किया है और वो सम्मान की पात्र हैं. एकता और अदनान सामी के अलावा मुझे कंगना के साथ पद्म श्री प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया है.'

Advertisement

कंगना संग काम करेंगे करण जौहर

कंगना के साथ काम करने पर करण जौहर ने कहा, “कल अगर मेरे पास एक फिल्म है, जिसके लिए मुझे कंगना की जरूरत है, तो मैं फोन उठाऊंगा और उन्हें फोन करूंगा. जो भी समस्या है, सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा गया है, वो मेरे लिए मायने नहीं रखता है. मैं एक फिल्म निर्माता हूं और वो एक कलाकार हैं और पर्सनल चीजें उस रिश्ते के रास्ते में नहीं आनी चाहिए. मैं इस पर विश्वास करता हूं और इसके साथ खड़ा रहूंगा.”

Padma Awards 2020: कंगना, करण संग इन सेलेब्स को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, ये रही डिटेल्स

बता दें कि करण जौहर, कंगना रनौत के साथ 141 लोगों को भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. फिल्म निर्माता करण जौहर, कंगना रनौत के अलावा टीवी क्वीन एकता कपूर, सिंगर सुरेश वाडेकर, अदनान सामी, टीवी एक्ट्रेस सरिता जोशी को भी पद्म श्री सम्मान से नवाजा जाएगा. बता दें कि पद्म श्री देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है.

Advertisement
Advertisement