बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने बेटे यश और सैफ अली खान के लाडले बेटे तैमूर की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में यश और तैमूर पियानो बजाते नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए करण जौहर ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया है.
VIDEO: मम्मी करीना के सनग्लासेज पहनकर तैमूर ने यूं दिखाया स्वैग
करण जौहर ने बेटे यश और तैमूर को फ्यूचर म्यूजिशियन बताया है. ये तस्वीर यश और रूही के फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान क्लिक की गई है. इस बर्थडे सेलिब्रेशन में इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स को इन्वाइट किया गया था. करीना कपूर के बेटे तैमूर से लेकर रानी मुखर्जी की बेटी अदीरा तक कई इंडस्ट्री किड्स इस पार्टी का हिस्सा बने. इस दौरान स्टार किड्स ने खूब मौज मस्ती की जिसकी एक झलक करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
करण जौहर से शादी कर उनके बच्चों को संभालना चाहती हैं ये टीवी एक्ट्रेस
तैमूर और यश के अलावा करण जौहर ने रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट और करीना कपूर की साथ में ये तस्वीर शेयर की. करण जौहर के ट्विन्स यश और जूही के बर्थडे बैश पर पहुंची ये बॉलीवुड की ये मशहूर एक्ट्रेस एक ही फ्रेम में शानदार दिखीं.
करण जौहर इससे पहले भी अपने क्यूट ट्विन्स के साथ तैमूर की शानदार तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. और इन तस्वीरों में छोटे पटौदी नवाब तैमूर भी यश और जूही की कंपनी को एंजॉय करते नजर आते हैं.