कोरोना वायरस के चलते कई स्टार्स लॉकडाउन में हैं और इसके चलते ये स्टार्स अपनी फैमिली के साथ भी काफी वक्त बिता रहे हैं. डायरेक्टर करण जौहर के साथ भी कुछ ऐसा ही है और वे अपने बच्चों यश और रुही के साथ काफी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अब तक वे अपने बच्चों के साथ कई दिलचस्प वीडियोज शेयर कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें यश और रुही अपने पिता के साथ मस्ती करते हुए नजर आए.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यश और रुही टेबल पर बैठकर टोस्ट एंजॉय कर रहे हैं. इसके बाद करण उनसे उनके लंच के बारे में पूछते हैं जिस पर यश कहते हैं कि करण का पेट निकला हुआ है और दोनों बच्चे हंसने लग जाते हैं. इसके बाद करण हैरान रह जाते हैं और कहते हैं कि उनके बच्चे उन्हें बॉडी शेम कर रहे हैं. वीडियो के अंत में करण कहते हैं कि चूंकि उनके बच्चों को लग रहा है कि मैं मोटा हो गया हूं, मुझे जिम जाना चाहिए. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मुझे बॉडी शेम किया गया है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए करीना कपूर खान ने कहा कि आज तुम्हें जिम जाना ही होगा करण.
लॉकडाउन में फैमिली के साथ कई वीडियोज शेयर कर रहे हैं करण जौहरView this post on Instagram
इससे पहले भी एक वीडियो में यश ने करण से कहा था कि वो बहुत बोरिंग हैं. करण काफी शॉक हो जाते हैं और पूछते हैं कि क्यों यश को वे बोरिंग लग रहे हैं. इसका जवाब देते हुए यश कहते हैं क्योंकि कोरोना आया है. करण और शॉक हो जाते हैं और पूछते हैं कि कोरोना आया है तो वो कैसे बोरिंग हो गए. इसके अलावा एक वीडियो में करण ने अपने बेटे यश से पूछा था कि वे कोरोना से लड़ने के लिए क्या कर रहे हैं. इसका जवाब देते हुए यश ने कहा था कि वे कोरोना से लड़ने के लिए खेल रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री ठप्प पड़ी हुई है और करण जौहर के कई प्रोजेक्ट्स भी इसके चलते फिलहाल बंद हैं.