scorecardresearch
 

जल्‍द पापा बनने वाले हैं करण जौहर

एक प्रमुख अखबार के मुताबिक फिल्‍मकार करण जौहर पिता बनने वाले हैं. अभी हाल ही में अपना 41वां जन्‍म दिन मना चुके करण जल्‍द ही एक बच्‍चे को गोद लेने की तैयारी में हैं.

Advertisement
X
Karan Johar
Karan Johar

एक प्रमुख अखबार के मुताबिक फिल्‍मकार करण जौहर पिता बनने वाले हैं. अभी हाल ही में अपना 41वां जन्‍म दिन मना चुके करण जल्‍द ही एक बच्‍चे को गोद लेने की तैयारी में हैं.

Advertisement

करन पहले ही यह कह चुके हैं कि वे एक अच्‍छे अभिभावक साबित होंगे और अब उन्‍होंने अपना ध्‍यान बच्‍चा गोद लेने पर लगा दिया है. करण अपनी मां हीरो जौहर के साथ मिलकर बच्‍चे को बड़ा करेंगे. धर्मा प्रोडक्‍शन के प्रमुख करण अभी काफी व्‍यस्‍त हैं, लेकिन फिर भी वह बच्‍चे के रूप में जल्‍द से जल्‍द ढेरों खुशियां घर में लाना चाहते हैं.

बॉलीवुड के योग्‍य कुंवारों में से एक करण जौहर के मन में स्‍वाभाविक रूप से अपना परिवार बढ़ाने का विचार आया. गौरतलब है कि बॉलीवुड के कई सितारों ने बच्‍चे गोद लिए हैं. सुषिमता सेन तो सफल अभिभावक भी साबित हुई हैं.

Advertisement
Advertisement