एक प्रमुख अखबार के मुताबिक फिल्मकार करण जौहर पिता बनने वाले हैं. अभी हाल ही में अपना 41वां जन्म दिन मना चुके करण जल्द ही एक बच्चे को गोद लेने की तैयारी में हैं.
करन पहले ही यह कह चुके हैं कि वे एक अच्छे अभिभावक साबित होंगे और अब उन्होंने अपना ध्यान बच्चा गोद लेने पर लगा दिया है. करण अपनी मां हीरो जौहर के साथ मिलकर बच्चे को बड़ा करेंगे. धर्मा प्रोडक्शन के प्रमुख करण अभी काफी व्यस्त हैं, लेकिन फिर भी वह बच्चे के रूप में जल्द से जल्द ढेरों खुशियां घर में लाना चाहते हैं.
बॉलीवुड के योग्य कुंवारों में से एक करण जौहर के मन में स्वाभाविक रूप से अपना परिवार बढ़ाने का विचार आया. गौरतलब है कि बॉलीवुड के कई सितारों ने बच्चे गोद लिए हैं. सुषिमता सेन तो सफल अभिभावक भी साबित हुई हैं.