स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 के कलाकारों के लुक और पोस्टर सामने आ गए हैं. पोस्टर में तारा सुतारिया उर्फ मिया का ग्लैमरस लुक SOTY-1 की तान्या इसरानी की याद दिलाता है. पोस्टर में तारा के बोल्ड लुक को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ के बाद स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में तारा सुतारिया का पोस्टर जारी कर दर्शकों को SOTY -1 में मौजूद किरदारों की याद दिला दी है.
पिंक क्रॉप टॉप, सिल्वर जैकेट और सिल्वर शॉर्ट्स में तारा का बोल्ड लुक नजर आ रहा है. फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा. टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया अभिनीत फिल्म में अभी और कौन-कौन हैं और क्या नाम है, इसपर से पर्दा कल उठेगा. पोस्टर में तारा के आकर्षक लुक ने दर्शकों में फिल्म देखने की जिज्ञासा बढ़ा दी है.
Ready to create a storm in St. Teresa, introducing the gorgeous #Tara as Mia! #SOTY2TrailerTomorrow@iTIGERSHROFF #Ananya @punitdmalhotra @apoorvamehta18 @DharmaMovies @foxstarhindi @ZeeMusicCompany @SOTYOfficial pic.twitter.com/BU87k1YkKl
— Karan Johar (@karanjohar) April 11, 2019
इस पोस्टर के जारी होने के बाद, दर्शकों की ओर से जबरदस्त फीडबैक आ रहा है. कुछ दर्शक कॉलेज गोइंग मिया के बोल्ड लुक की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ करण जौहर की फिल्म से इसी तरह की उम्मीद किए जाने की बात कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह सिर्फ धर्मा प्रोडक्शंस के कॉलेजों में ही होता है वरना किसी भारतीय कॉलेज में इस तरह के कपड़े पहनकर दाखिला लेने पर स्टूडेंट को तुरंत जुर्माना भरना पड़ता.
View this post on Instagram
टाइगर श्रॉफ के एक फैन ने भी पोस्टर पर तंज कसते हुए कहा कि यह बस एक फैंटेसी लैंड है. ऐसी कॉलेज लाइफ आजतक किसी स्टूडेंट ने नहीं जी है. उम्मीद करता हूं कि फिल्म में प्रतिभाशाली टाइगर श्रॉफ के टैलेंट को बर्बाद नहीं किया गया होगा. हालांकि करण जौहर की फिल्म है तो कुछ अच्छा जरूर होगा.
View this post on Instagram
Advertisement
तारा सुतारिया से पहले कल टाइगर श्रॉफ का पोस्टर जारी किया गया था. एक पोस्टर में टाइगर ने फ्रंट से और दूसरे में बैक से पोज दिया है. पोस्टर के टैगलाइन पर पोस्टर शेयर करने का चैलेंज दिया गया है. टाइगर ने लिखा है वापस कॉलेज में आकर अच्छा महससूस करने की बात साझा की है.