scorecardresearch
 

करण जौहर को फिर सताई अपने दोस्त शाहरुख की याद, शेयर की मजेदार थ्रोबैक फोटो

करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ एक क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल फोटो फैंस का दिल जीत रही है.

Advertisement
X
करण जौहर और शाहरुख खान
करण जौहर और शाहरुख खान

Advertisement

फिल्ममेकर करण जौहर आज कल अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं. वो अपने दोस्त और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को खासा याद कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि वो रोज शाहरुख के साथ अपनी कोई ना कोई थ्रो बैक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

करण की शाहरुख के साथ थ्रोबैक फोटो

करण जौहर ने एक बार फिर शाहरुख के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो में एक तरफ शाहरुख का अगर इंटेंस लुक नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ करण थोड़े कन्फ्यूज दिखाई पड़ रहे हैं. ये फोटो इस समय वायरल हो रही है. खुद करण ने इस फोटो को लेकर मजेदार कैप्शन दिया है. वो लिखते हैं, 'मुझे लगता है मेरा भाई सोच रहा है कि वो मुझे किस तरीके से बताए कि अब मुझे ट्रेडमिल पर दौड़ना शुरू कर देना चाहिए. जबकि मेरे एक्सप्रेशन ऐसे है कि मानों मैंने ओवर ईटिंग कर ली हो'.

Advertisement

View this post on Instagram

I think bhai @iamsrk is sweating thinking of how to break the news to me that I need to hit a treadmill! #throwbacksaturday ! Meanwhile my expression is a result of discomfort from overeating!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

बागी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े ये रिकॉर्ड, बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर

PAK कॉमेडियन की मौत पर कपिल शर्मा-दलेर मेहंदी ने जताया अफसोस

अब करण का मजाकिया अंदाज और बात-बात पर उनका तंज कसना सभी का दिल जीत लेता है. उनकी ये पोस्ट भी फैंस को काफी पसंद आ रही है. वैसे इससे पहले भी करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ ही एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी. तब उन्होंने संजय कपूर की मेहंदी सेरेमनी से एक फोटो शेयर की थी. उस फोटो में भी शाहरुख और करण की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी.

View this post on Instagram

Throwback to @sanjaykapoor2500 and @maheepkapoor ‘s sangeet! The superstar shakes a leg and don’t miss the out of sync background dancer! #throwbacktuesday

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

तख्त में बिजी चल रहे करण

वर्क फ्रंट की बात करे तो करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म तख्त में बिजी हैं. फिल्म को काफी बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी है. फिल्म में रणवीर सिंह आलिया भट्ट, विक्की कौशल और जाह्रवी कपूर मुख्य भूमिका में है. मालूम हो कि शाहरुख खान को पिछली बार फिल्‍म जीरो में देखा गया था. वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप साबित हुई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement