बॉलीवुड को 'कभी खुशी कभी गम', 'कुछ-कुछ होता है' और 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्में देने वाले शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती काफी गहरी है. दोनों की साथ में मस्ती, एक दूसरे की खिचाई करना फैंस को काफी पसंद आता है. इन दोनों के ऐसे कई यादगार मोमेंट्स हैं जिन्हें कई बार दर्शकों के बीच शेयर किया गया है.
करण ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
अब फिल्ममेकर करण जौहर ने शाहरुख की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. ये तस्वीर एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की संगीत सेरेमनी की है. ये फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है. वायरल तस्वीर में शाहरुख डांस कर रहे हैं. उनका डांस करने का अपना ही अंदाज है जो इस फोटो में भी दिख रहा है.
यही फोटो शेयर करते हुए करण लिखते हैं, 'संजय कपूर और महीप कपूर की संगीत सेरेमनी. ये देखिए कैसे सुपरस्टार डांस कर रहे हैं. फोटो में बैकग्राउंड डांसर को मत भूलिए जो ऑउट ऑफ सिंक डांस कर रहा है'.
View this post on Instagram
करण का मजेदार कैप्शन
अब करण जौहर की यही खासियत है. वो खुद पर ही मजाक कर लेते हैं और खुद ही अपनी टांग भी खींच लिया करते हैं. इस वायरल तस्वीर में भी करण का ये कैप्शन फैंस को खासा रास आ रहा है. वैसे फोटो में करण काफी मोटे नजर आ रहे हैं. लेकिन उनकी क्यूट स्माइल सभी का दिल जीत रही है.
अर्जुन-परिणीति की संदीप और पिंकी फरार का फर्स्ट पोस्टर ऑउट, 20 मार्च को होगी रिलीज
पति संग पूल में मोनालिसा का रोमांटिक अंदाज, तस्वीरें वायरल
वर्क फ्रंट की बात करें, तो करण जौहर अपनी महत्वकांक्षी फिल्म तख्त में बिजी चल रहे हैं. फिल्म पहले से ही विवादों में चल रही है. तख्त में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में विक्की कौशल में अहम किरदार निभाते दिखेंगे.