निर्माता निर्देशक करण जौहर को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'शुद्धि' के लिए सलमान खान का और इंतजार करना पड़ेगा. सलमान ने पिछले साल इस फिल्म के लिए करण को हां कर दी थी.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सलमान खान अभी 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के बाद यशराज फिल्म्स के अगले प्रोजेक्ट 'सुल्तान' की शूटिंग में लग जाएंगे, जिसमें उनके साथ होंगी दीपिका पादुकोण. इसी के चलते शुद्धि की शूटिंग जो जुलाई-अगस्त में शुरू होने वाली थी अब वो आगे खिसक जाएगी.
'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कहा, 'सलमान अभी 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनकी डेट्स के बारे में अभी एक महीने बाद ही पता चलेगा'. अब करण जौहर इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनकी फिल्म 'शुद्धि' कब बनेगी.