scorecardresearch
 

फिल्म 'ब्रदर्स' के रिलीज के बाद शुरू होगी 'शुद्धि' की शूटिंग

फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'शुद्धि' की शूटिंग अगस्त में करण मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' के रिलीज के बाद शुरू होगी.

Advertisement
X
Karan Johar
Karan Johar

फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'शुद्धि ' की शूटिंग अगस्त में करण मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' के रिलीज के बाद शुरू होगी.

Advertisement

करन ने सोमवार को फिल्मफेयर के 'ग्लैमर एंड स्टाइल' अंक के कवर लॉन्च के मौके पर बताया, 'शुद्धि की शूटिंग जल्द शुरू होगी. फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले की तैयारियां मुश्किल हैं, क्योंकि यह एक बड़ी फिल्म है और इसके लिए ज्यादा समय की जरूरत होती है.' करन के मुताबिक, 'फिल्म का डायरेक्शन करण मल्होत्रा करने वाले हैं, जिनकी फिल्म 'ब्रदर्स' पहले रिलीज होगी. इस तरह वह अगस्त के बाद ही 'शुद्धि' की शूटिंग शुरू कर पाएंगे.'

'शुद्धि' में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म के बाकी किरदारों का चुनाव अभी बाकी है. इस बीच करन ने यह भी बताया कि वह 'राम लखन' फिल्म की रीमेक फिल्म भी बनाएंगे. इस फिल्म के बारे में उन्होंने बताया, 'यह फिल्म 2016 की शुरुआत में शुरू होगी. इसकी बाकी स्टार कास्ट की घोषणा अगले दो महीने में कर दी जाएगी.'

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement