scorecardresearch
 

जुड़वां बच्चों के सिंगल डैड बने करण जौहर, नाम रखा यश और रूही

खबर है कि मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर अब पापा बन गए हैं. सरोगेसी से उनको जुड़वां बच्चे हुए हैं...

Advertisement
X
Karan Johar
Karan Johar

Advertisement

बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर अब जुड़वां बच्चों के पापा बन गए हैं. बताया जा रहा है कि सरोगेसी से उनको एक बेटा और बेटी हुए हैं. खबर है कि दोनों के नाम यश और रूही रखा गया है. खबर के मुताबिक करण ने बेटे का नाम पिता यश जौहर के नाम पर और बेटी का नाम मां हीरू जौहर के नाम के अक्षरों को मिलाकर रखा गया है.

बच्चों का बर्थ रजिस्ट्रेशन शुक्रवार को हुआ है और इसे सेंट्रल गवर्मेंट की वेबसाइट से कंफर्म भी किया गया है.

रजिस्ट्रेशन में करण जौहर को बच्चों का पिता बताया गया है, लेकिन मां के नाम का जिक्र नहीं है. वहीं बच्चों के नाम का भी अभी खुलासा नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार रजिस्ट्रेशन बेबी बॉय और बेबी गर्ल के तौर पर हआ है.

Advertisement

अपनी बायोग्राफी में करण जौहर ने अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में किया खुलासा

सरोगेट मदर को करण ने कहा शुक्रिया
करण जौहर ने बयान जारी कर कहा कि मैं अपने जीवन की दो नई खुशियां आपसे साझा करते हुए बेहद खुश हूं, ये हैं मेरे बच्चे मेरी जान- रूही और यश. मेडिकल साइंस की मदद से दुनिया में आए इन बच्चों का पिता बन मैं धन्य महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरा सपना पूरा करने के लिए मैं सरोगेट मां का हमेशा आभारी रहूंगा. वो हमेशा में दुआओं में रहेंगी.

करण ने अपने इस बयान में डॉ जतिन शाह का भी धन्यवाद किया है. करण ने कहा कि डॉ जतिन शाह का धन्यवाद, जो इस अद्भुत और रोमांचक यात्रा में एक परिवार के सदस्य की तरह मार्गदर्शन देते रहे.

अबराम भी इसी हॉस्पिटल में हुआ था
करण जौहर के बच्चों की जन्म तिथि 7 फरवरी बताई गई है. और इनका जन्म मुंबई के अंधरी स्थित मसरानी हॉस्पिटल में हुआ है.

बता दें कि करण के करीबी दोस्त और सुपरस्टार शाहरुख खान का तीसरा बेटा, अबराम की पैदाइश भी इसी अस्पताल में जून 2013 में हुई थी. BMC ने इन बच्चों के जन्म को लेकर डॉ. मसरानी से डिकलेरेशन लिया है.

Advertisement

करण जौहर ने पूछा, आखिर फवाद क्यों जाएं पाकिस्तान...

तुषार कपूर भी बने हैं सिंगल डैड
याद दिला दें कि 2016 में तुषार कपूर भी सिंगल डैड बने थे. उन्हें सरोगेसी से बेटा हुआ था जिसका नाम लक्ष्य है.

बुक लॉन्च पर करण ने जताई थी इच्छा
हाल ही में करण जौहर ने अपनी ऑटोबयोग्रफी 'एन अनसूटेबल बॉय' के लॉन्च पर पिता बनने की इच्छा जताई थी. तब उन्होंने बच्चा अडॉप्ट करने या सरोगेसी से बच्चे पैदा करने की बात कही थी.

काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर

उन्होंने तब कहा था- मेरे पास देने को बहुत प्यार है और मैं पिता बनना चाहता हूं. हालांकि मैं यह नहीं कह सकता कि यह कब और कैसे होगा.

क्या कहता है कानून
जून 2016 में जब तुषार कपूर ने अविवाहित होते हुए सरोगेसी से अपने बेटे लक्ष्य होने की घोषणा की थी, उसके बाद से केन्द्र सरकार ने इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट के तहत सरोगेसी को लेकर गाइडलाइंस जारी की थीं.

इसमें एक पॉइंट ये भी था कि कोई भी शख्स बिना शादी किए सरोगेसी के जरिए पिता नहीं बन सकता.

जनवरी 2017 में राज्य सभा की एक समिति को तीन महीने के अंदर इस पर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement