बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस संभालते हैं लेकिन निजी जिंदगी में करण काफी कूल और रिलैक्स रहते हैं. उनका कोई भी इंटरव्यू या बातचीत का कोई भी वीडियो देखिए वह काफी संतुलित और हंसी मजाक भरी बातें करते दिखाई देते हैं. रियल लाइफ हो या सोशल मीडिया करण कई बार एक अच्छे कॉमेडियन की तरह खुद का भी मजाक बनाते हैं.
करण ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने बेटे का जिक्र किया है. करण ने लिखा, "मेरे बेटे ने अभी-अभी मुझे करण 'जोकर' कहा है. मुझे लगता है कि उसने मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया है." बता दें कि करण को इंस्टाग्राम पर कई बार उनके लुक और अतरंगी फैशन के चलते ट्रोल किया जाता है. करण अपने बेटे यश और बेटी रूही से बेहद प्यार करते हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ढेरों पोस्ट उनके बारे में होते हैं.
करण ने इस ट्वीट को बेहिसाब रीट्वीट किया गया है. एक यूजर ने जवाब में लिखा, "आपका बेटा स्मार्ट है." राइटर अमीश त्रिपाठी ने करण के ट्वीट पर लिखा, "मेरे बेटे को रिक रिचर्डसन की किताबें मेरी किताबों से बेहतर लगती हैं. मुझे लगता है कि बेटे हम आत्ममुग्ध पिताओं को उनकी हैसियत बताते रहने के लिए ही होते हैं." अमीश ने अपने ट्वीट के आगे हंसने वाले दो इमोजी भी बनाए हैं.
My son just called me Karan JOKER! I think he follows me on Instagram! 😉
— Karan Johar (@karanjohar) January 16, 2020
My son thinks Rick Riordan’s books are better than mine! I think sons exist to bring us obsessive fathers down to earth!!! 😂😂
— Amish Tripathi (@authoramish) January 16, 2020
ये होंगी धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्में
करण के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म गुड न्यूज थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. 10 जनवरी को तानाजी और छपाक जैसी फिल्मों की रिलीज के बाद अब भी फिल्म स्क्रीन्स पर बनी हुई है और इसका सीधा सा मतलब ये है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है. उनके प्रोडक्शन में बनने जा रही अगली फिल्मों की बात करें तो मिस्टर लेले और शेरशाह धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्में होंगी.