scorecardresearch
 

करण जौहर के बेटे ने अमिताभ को माना सुपरहीरो, बोले- खत्म करेंगे कोरोना

करण जौहर और यश के इस क्यूट वीडियो पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने कमेंट किए हैं. ऐसे में पिता अमिताभ बच्चन के बारे में सुनकर अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन की हंसी नहीं रुक रही है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

भारत में 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है और ऐसे में प्रोड्यूसर करण जौहर अपने बच्चों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. करण जौहर बेटे यश और बेटी रूही की ढेरों वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इन वीडियोज में आप करण को अपने बच्चों को कोरोना वायरस के बारे में सीख देते या फिर उसके बारे में सवाल पूछते देखेंगे. जो बात खास है वो है नन्हें यश और रूही के जवाब.

अमिताभ बच्चन भगाएंगे कोरोना?

अब करण ने एक और बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बेटे यश ने अमिताभ बच्चन को अपना सुपरहीरो घोषित कर दिया है. नए वीडियो में करण अपने बेटे से पूछ रहे हैं कि यश बताओ कोरोना से इतनी दिक्कत हो रही है, इसे कौन भगा सकता है. इस पर यश ने थोड़ी देर सोचा और फिर कहा- अमिताभ बच्चन.

Advertisement

ये सुनकर खुद करण जौहर भी शॉक हो गए. उन्होंने कहा अच्छा अमिताभ बच्चन ये ठीक कर सकते है? ठीक है, मैं इस बात से बहुत हैरान हूं. क्या तुम चाहते हो कि मैं मिस्टर अमिताभ बच्चन को कॉल करके बोलूं कि अमिताभ बच्चन, यश चाहता है कि कोरोना भाग जाए प्लीज हमारी मदद करें? इस पर यश ने कहा हां. फिर नन्हें यश ने कहा कि अमिताभ बच्चन मेरे कमरे में नहीं आएंगे और अपनी जगह छोड़कर चले गए.

View this post on Instagram

There is someone who can take away the #coronavirus

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

अभिषेक-श्वेता ने किए कमेंट

बता दें कि करण जौहर और यश के इस क्यूट वीडियो पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने कमेंट किए हैं. ऐसे में पिता अमिताभ बच्चन के बारे में सुनकर अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन की हंसी नहीं रुक रही है. अभिषेक ने कमेंट कर लिया, 'बहुत क्यूट.' तो वहीं श्वेता ने हंसते हुए लिखा, 'मैं इन बच्चों को याद कर रही हूं.'

वहीं कास्टिंग डायरेक्टर शानू ने छोटे से यश का साथ देते हुए कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'मैं यश से सहमत हूं मुझे भी यही भरोसा है.' स्टार्स जैसे आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाली बेंद्रे, करण वाही और लिसा हेडन ने करण जौहर की इस वीडियो पर हंसते और प्यार भरे कमेंट किए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Everyone fighting it in their own way ...Yash doing his own thing to fight it ...

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

बता दें कि करण जौहर लगभग रोज अपने बच्चों की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इससे पहले वाली वीडियो में यश अपनी दादी हीरू से नाराज थे.

खतरों के खिलाड़ी 10 को मराठी एक्ट्रेस ने कहा अलविदा, ऐसे हुईं एलिमिनेट

दिशा ने शेयर की लहंगा पहने हुए फोटो, याद किए पुराने दिन

कोरोना वायरस के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग बंद हो गई है. ऐसे में करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा के बैनर तले बन रही फिल्मों के रुकने का ऐलान भी किया था.कोरोना की वजह से हुई लॉकडाउन में करण के बच्चे उन्हें खूब एंटरटेन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement