scorecardresearch
 

करण जौहर ने पूछा कौन से देश में रहते हो? बेटे यश ने दिया मजेदार जवाब

करण जौहर ने अपने बच्चों का एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे यश से उनके बारे में पूछ रहे हैं. वीडियो में करण यश से उनका नाम, पता और देश पूछते हैं. यहां उन्होंने अपना नाम और शहर का नाम तो ठीक बताया लेकिन देश के बारे में उन्होंने कुछ ऐसा बोला कि करण खुद हंस पड़े.

Advertisement
X
करण जौहर और उनके बेटे यश जौहर
करण जौहर और उनके बेटे यश जौहर

Advertisement

करण जौहर बॉलीवुड के सबसे फेमस लोगों में से हैं. करण को उनके मजेदार अंदाज और बढ़िया काम के लिए जाना जाता है. तो वहीं उनके बच्चे उनसे ज्यादा मजेदार हैं. करण जौहर लॉकडाउन के इस समय को अपने बच्चों संग एन्जॉय कर रहे हैं और ऐसे में उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. इन वीडियोज से आपको पता चलेगा कि हमेशा चुप-चुप से रहने वाले यश और रूही जौहर असल में कितने शैतान और खुशमिजाज हैं.

करण जौहर ने अपने बच्चों का एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे यश से उनके बारे में पूछ रहे हैं. वीडियो में करण यश से उनका नाम, पता और देश पूछते हैं. यहां उन्होंने अपना नाम और शहर का नाम तो ठीक बताया लेकिन देश के बारे में उन्होंने कुछ ऐसा बोला कि करण खुद हंस पड़े.

Advertisement

असल में करण ने यश से पूछा, 'आपका नाम क्या है?' यश बोले, 'यश करण जौहर.' उन्होंने पूछा, 'आप कहां रहते हो?' यश बोले, 'मुंबई.' इसके बाद करण ने पूछा कि आप कौन से देश में रहते हो?' इसपर नन्हें यश ने कहा, 'अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान.' इसपर करण हंस पड़े और बोले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान कोई देश नहीं है बेटा. आप भारत देश में रहते हो.

View this post on Instagram

Part quiz! Part school memories! #lockdownwiththejohars ..PS don’t miss his answer about his country! 🙏❤️

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

रूही को आ रही दोस्तों की याद

इसी वीडियो में करण जौहर बेटी रूही के पास जाते है और उनसे उनके दोस्तों के नाम पूछते हैं. रूही अपने चार दोस्तों के नाम बताती हैं और कहती हैं कि उन्हें दोस्तों की याद आ रही है. इसपर करण कहते हैं कि उन्हें भी अपने दोस्तों की याद आ रही है.

PVR का फिल्म मेकर्स से निवेदन, 'थिएटरों के खुलने का करें इंतजार'

औरैया हादसे पर मल्लिका शेरावत ने जताया दुख, कहा- भयानक है ये

बता दें कि करण जौहर के बच्चे यश और रूही जौहर फैन्स के बीच अपनी वीडियोज की वजह से खूब पॉपुलर हो गए हैं. ये दोनों बहुत क्यूट हैं और इनकी बातें सभी को अच्छी लगती हैं और खूब हंसाती भी हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement