बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता करण जौहर लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. करण जौहर अक्सर अपने बच्चों यश और रूही के साथ वीडियो रिकॉर्ड करके उन्हें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने इस तरह के कई वीडियो शेयर किए हैं और अब फैन्स खुद ही उनके बच्चों के वीडियो की मांग कमेंट बॉक्स में करते रहते हैं. हाल ही में करण ने एक नया वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में करण जौहर की बेटी रूही रेडियो ठीक चलाने की कोशिश कर रही है जब वह अचानक वहां पहुंच जाते हैं. करण कहते हैं, "रूही बेटा कारवां बहुत अच्छी चीज है लेकिन तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. मैं तुम्हारे लिए गाना गाऊंगा. डाडा तुम्हारे लिए गाना गाएंगे." करण बिना एक भी सेकेंड का ब्रेक लिए तुरंत चौथवी का चांद गाना गाने लगते हैं और रूही फौरन ही उन्हें चुप हो जाने को कहती है. रूही कहती है, "नो."
View this post on Instagram
रूही के साथ-साथ यश भी तुरंत करण से रुक जाने को कहता है. करण जौहर गाना बंद करते हैं और मामला समझने की कोशिश करते हैं. रूही तुरंत कहती है कि आप गाना मत गाइए मेरा सिर घूम जाता है. करण जौहर पूछते हैं कि क्या? तुम्हें मेरे गाने से सिरदर्द हो जाता है? करण यश से पूछते हैं कि क्या सच में तुम्हें मेरे गाने से सिरदर्द हो जाता है? जवाब में यश कई बार ऊपर नीचे अपना सिर हिला देता है. इसके बाद करण पहले तो सॉरी बोलते हैं और फिर कहते हैं कि मैं एक और गाना गाकर देखूंगा.
रामायण के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर उठा सवाल, दूरदर्शन ने दी ये सफाई
क्या था आलिया का सबसे बड़ा डर? महेश भट्ट ने सबके सामने करवाया कुबूल
कोई तारीफ नहीं हो रही
करण जौहर इसके बाद 'गुम है किसी के प्यार में... दिल सुबह शाम' गाना गाते हैं लेकिन इस बार भी बच्चे करण जौहर से चुप हो जाने को कहते हैं और बताते हैं कि इससे सिरदर्द होने लगेगा. करण जौहर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'No appreciation for my singing' कैप्शन के साथ शेयर किया है. यानि मेरे गाने की कोई तारीफ नहीं हो रही है. वीडियो को महज 4 घंटे में 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये खूब वायरल हो रहा है.