बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में साउथ की फिल्म 'डियर कॉमरेड' के हिंदी रीमेक की अनाउंसमेंट की है. फिल्म के ऐलान के बाद से ही स्टारकास्ट को लेकर चर्चाएं थीं. कयास थे कि फिल्म में 'धड़क' के सितारों जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को लीड रोल में लिया जाएगा.
अब करण ने डियर कॉमेरड के हिंदी रीमेक में लीड एक्टर्स को लेकर खुलासा किया है. करण ने ट्विटर पर इस चर्चा को महज अफवाह बताते हुए कहा, "डियर कॉमेरड की टीम को शुभकामनाएं और बड़ी फिल्म को बड़ी सफलता मिले. और यह सफाई भी देना चाहता हूं कि फिल्म (डियर कॉमरेड हिंदी रीमेक) के लिए अभी किसी लीड एक्टर का नाम नहीं सोचा गया या ना ही किसी को अप्रोच किया गया है. अभी फिल्म की प्लानिंग पर काम चल रहा है."
All the best and big success to the team of #DearComradeOnJuly26th ! Also a CLARIFICATION! No lead actors have been considered or approached for the film as yet! The planning for this lovely film is underway!
— Karan Johar (@karanjohar) July 25, 2019
पिछले दिनों करण ने अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा से मुलाकात की थी. इसी दौरान उन्होंने डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक की घोषणा की थी. उन्होंने डियर कॉमरेड का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, "स्टनिंग और पावरफुल लव स्टोरी! शानदार परफॉरमेंस और लाजवाब संगीत के साथ @justin tunes. सीधे प्वॉइंट पर किया गया डेब्यू डायरेक्शन @bharatkamma. देवरकोंडा और रश्मिका शानदार रहे, शाबास! इस खूबसूरत फिल्म को बनाने के लिए @DharmaMovies की घोषणा."
Stunning and powerful love story! With top notch performances and exceptional music by @justin_tunes On point debut direction by @bharatkamma @TheDeverakonda is BRILLIANT as is @iamRashmika well done @MythriOfficial ! ANNOUNCING that @DharmaMovies to REMAKE this beautiful film pic.twitter.com/IRZJ7fTZ9L
— Karan Johar (@karanjohar) July 23, 2019
बता दें कि डियर कॉमेरड 26 जुलाई को तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज की गई है. फिल्म में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं. भारत कम्मा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म का संगीत जस्टिन प्रभाकरन ने दिया है.