दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में मॉड्रेटर सुशांत मेहता से बातचीत के दौरान बताया कि शाहरुख हमेशा सुपरस्टार रहेंगे. द ड्रीम मेकर: करण जौहर रूलिंग ऑन बॉलीवुड सेशन में बोलते हुए करण ने शाहरुख के स्टारडम पर बात की. शाहरुख खान की लगातार पिटती फिल्मों और घटती स्टारडम के सवाल पर करण जौहर ने कहा, "वह (शाहरुख) एक कमाल का एक्टर है. वह एक मेगास्टार है. मुझे लगता है कि जिस तरह मैंने अभी अपने (कलंक) फैल्योर की बात की, उसी तरह हो सकता है कि उसकी कुछ फिल्मों ने बेहतर बिजनेस नहीं किया. आप उसे पकड़ कर नहीं बैठ सकते."
करण जौहर ने कहा, "वह तमाम अलग-अलग क्षेत्रों में सुपरस्टारडम का मालिक है. उसका एक कमाल का औरा है. हर बार जब आप सुपरस्टारडम शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो आप शाहरुख खान के बारे में सोचते हैं. ये चीज उससे कोई भी नहीं छीन सकता है. वह सिर्फ एक साल के लिए छुट्टी ले रहा है ताकि वह सिचुएशन को समझ सके. वह जब वापसी करेगा तो वह फिर से एक ऐसी फिल्म करेगा जिसके बारे में पूरी फिल्म इंडस्ट्री बात कर रही होगी."
करण जौहर ने बताया कि आप किसी की गिनी चुनी फैल्योर के चलते उससे उसकी उपलब्धियां और सारा का सारा टैलेंट नहीं छीन सकते हैं. करण जौहर ने कहा कि आज के जमाने में किसी को भी खुद को सुपरस्टार नहीं समझना चाहिए. असली सुपरस्टार जनता है और कहानी लिखने वाला है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है यदि कोई बॉलीवुड का राजा है तो वो है कंटेंट (कहानी). मुझे लगता है कि हम सभी उसी के आधार पर काम करते हैं. सिर्फ कहानी ही बॉलीवुड की राजा है और कोई राजा नहीं है, कोई और रानी नहीं है. कोई भी शासक नहीं हैं."
करण ने इस साल रिलीज हुई तगड़े कंटेंट वाली फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा, "सभी अपनी-अपनी कोशिशें कर रहे हैं. यदि आप इस साल के बिजनेस को नोटिस करेंगे तो पाएंगे कि किसी भी बड़े बजट की फिल्म ने कमाल का बिजनेस नहीं किया है. वहीं उरी, कबीर सिंह, ड्रीम गर्ल और छिछोरे जैसी फिल्में कमाल का बिजनेस कर रही हैं."