आलिया भट्ट को शादी करने की सलाह, करण जौहर बोले- रणबीर कपूर कभी भी हाथ से जा सकता है
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने स्विटजरलैंड में आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग बैश को जमकर एंजॉय किया. पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जहां करण जौहर ने आलिया को रणबीर से जल्द शादी करने की सलाह दी.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिलेशनशिप किसी से छिपा नहीं है. दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा. आलिया को तो पहले से रणबीर कपूर पर क्रश था. फिल्म में काम करने के दौरान ये क्रश प्यार में बदल गया. दोनों के शादी करने की खबरें चर्चा में रहती हैं. इस बीच आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग बैश ने करण जौहर ने आलिया को रणबीर से जल्द शादी करने की सलाह दी.
इन दिनों ज्यादातर बॉलीवुड सितारे स्विटजरलैंड में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री-वेडिंग बैश में पहुंचे. लवबर्ड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अंबानी की पार्टी का हिस्सा हैं. उनकी साथ में कई तस्वीरें सामने आई हैं. पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जहां स्टेज पर करण के साथ रणबीर-आलिया और अयान मुखर्जी खड़े हैं. करण जौहर ने रणबीर कपूर और आलिया की जोड़ी को रब ने बना दी जोड़ी का टैग दिया. ये स्पेशल वीडियो वायरल हो रहा है.
करण ने कहा- ''हर कोई रणबीर-आलिया की जल्द शादी कराने की कोशिश कर रहा है. क्योंकि आप रणबीर कपूर के साथ नहीं जानते, वो कभी भी हाथ से जा सकता है.'' करण की ये बातें सुनकर आलिया और रणबीर मुस्कुराने लगते हैं. अब करण जौहर की इस सलाह को आलिया कितनी गंभीरता से लेती हैं ये देखना होगा.
एक इंटरव्यू में शादी के सवाल पर आलिया ने बोलते हुए कहा था, "मुझे लगता है कि लोगों को अब थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए. पिछले साल बॉलीवुड से दो खूबसूरत शादियां हुई हैं. मुझे लगता है अब हमें थोड़ा चिल करना चाहिए, फिल्में देखनी चाहिए, फिल्मों में काम करना चाहिए और बाकी चीजें बाद में देखी जाएंगी."
Advertisement
दोनों की साथ में आ रही पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. ये एक साइंस फिक्शन मूवी है, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. मूवी में मौनी रॉय भी अहम रोल में दिखेंगी. आलिया की पिछली रिलीज गली बॉय थी. रणवीर-आलिया स्टारर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. एक्ट्रेस की कलंक भी इसी साल रिलीज होगी.