scorecardresearch
 

आलिया भट्ट को शादी करने की सलाह, करण जौहर बोले- रणबीर कपूर कभी भी हाथ से जा सकता है

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने स्विटजरलैंड में आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग बैश को जमकर एंजॉय किया. पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जहां करण जौहर ने आलिया को रणबीर से जल्द शादी करने की सलाह दी.

Advertisement
X
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (इंस्टाग्राम)
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (इंस्टाग्राम)

Advertisement

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिलेशनशिप किसी से छिपा नहीं है. दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा. आलिया को तो पहले से रणबीर कपूर पर क्रश था. फिल्म में काम करने के दौरान ये क्रश प्यार में बदल गया. दोनों के शादी करने की खबरें चर्चा में रहती हैं. इस बीच आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग बैश ने करण जौहर ने आलिया को रणबीर से जल्द शादी करने की सलाह दी.

इन दिनों ज्यादातर बॉलीवुड सितारे स्विटजरलैंड में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री-वेडिंग बैश में पहुंचे. लवबर्ड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अंबानी की पार्टी का हिस्सा हैं. उनकी साथ में कई तस्वीरें सामने आई हैं. पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जहां स्टेज पर करण के साथ रणबीर-आलिया और अयान मुखर्जी खड़े हैं. करण जौहर ने रणबीर कपूर और आलिया की जोड़ी को रब ने बना दी जोड़ी का टैग दिया. ये स्पेशल वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

I darn knew these four will be put on the stage for some fun & dance, and they did💯💃 Inspite of the bad vid quality, I can assure y'all that AlooBir were in their finest! I NEED SOLO PICS OF THEIR OUTFITS 💦😭 Absolutely gorging over Bira's floral suit 💥 And Aloo in an almost twinning pink attire 🌷😻 More than #akustoletheshlo it looks like a future version of RanbirAlia sangeet ❤😩 Kjo will be the boss anchor with Ayan and all their buddies, teasing and speaking about them....How fun! 😅🙈 Uff! *get me out from my fantasy land* I honestly see no sort of bad vibe in this leg pulling section. Kjo has always been too close to AlooBir individually. Both of them getting together for real is a huge celebratory kind of atmosphere for him 😂 So his actions and enthusiasm is justified, lol! REMEMBER BABY JO IS AN ALMOST #RANLIA SHIPPER ☕ (Perhaps on the same page as me 😜) Poor akash and shloka!😹They thought he's praising them to be a union made in heaven when in actual he was gesturing the union of our parents 🌸👫 RAB NE BANA DI JODI! 🔥 WOH BHI BADE PYAAR SE... CAN'T AGREE MORE! 😩😭💘 🎆🎊 Focus on Alia's blush, the hoots and whistles 😎 and how adorably Ranbir tries to hold his blush but alas! We caught you boy 😁And I was cheering kjo when he said 'It's wedding season and we're tryin to be inspirational' and my mood be - Yasss! Tell them! 😂😖🙆 Also I catched a Lil observation. After making them red, karan went on to push Rk into saying next. But me and Alia were expecting him to speak more on themselves but it went the other way! Aila! 😂 Kjo changed the track and made him instead do what they were supposed to - praise the going to wed couple 😏🙈 Alia and my face both went BOOM 💢 after that, LMAO 😸 They are BACK to bay thou!

Advertisement

A post shared by ¦ Rαńbir ✖ Âliα ¦ ❤💍 (@ranbiraliafc) on

Love them together 😍❤ @aliaabhatt @ranbirkapoor ❤❤ #Ranbir #aliabhatt #ranbirkapoor #ranlia #sonirazdan #raazi #screening #special #friends #11may #gowatch #thriller #spy #sehmat #brahmastra #ayanmukherji #15august #2019 #bollywood #couplegoals #stophatingthem #followforfollow #like4like

A post shared by Ranbir Alia 😍 (@ranbiralia_) on

❤❤@aliaabhatt . . . . . #ranbiralia #ranbirkapoor #aliabhatt #alia #bollywood #couplegoal #beautiful #made #for #each #other #madeforeachother #awesome #pose #looking #Good

A post shared by Ranbir Alia 😍 (@ranbiralia_) on

करण ने कहा- ''हर कोई रणबीर-आलिया की जल्द शादी कराने की कोशिश कर रहा है. क्योंकि आप रणबीर कपूर के साथ नहीं जानते, वो कभी भी हाथ से जा सकता है.'' करण की ये बातें सुनकर आलिया और रणबीर मुस्कुराने लगते हैं. अब करण जौहर की इस सलाह को आलिया कितनी गंभीरता से लेती हैं ये देखना होगा.

🍃

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

एक इंटरव्यू में शादी के सवाल पर आलिया ने बोलते हुए कहा था, "मुझे लगता है कि लोगों को अब थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए. पिछले साल बॉलीवुड से दो खूबसूरत शादियां हुई हैं. मुझे लगता है अब हमें थोड़ा चिल करना चाहिए, फिल्में देखनी चाहिए, फिल्मों में काम करना चाहिए और बाकी चीजें बाद में देखी जाएंगी."

Advertisement

दोनों की साथ में आ रही पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. ये एक साइंस फिक्शन मूवी है, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. मूवी में मौनी रॉय भी अहम रोल में दिखेंगी. आलिया की पिछली रिलीज गली बॉय थी. रणवीर-आलिया स्टारर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. एक्ट्रेस की कलंक भी इसी साल रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement