scorecardresearch
 

शाहरुख की वजह से करण ने नहीं बदलने दी सिंबा की रिलीज डेट?

रणवीर सिंह की फिल्म से पहले रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. लेकिन इस फिल्म के लिए करण जौहर ने एक स्वीट जेश्चर दिखाया.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी और करण जौहर
रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी और करण जौहर

Advertisement

इस महीने के अंत में हिंदी सिनेमा की दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं. पहली थी शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो और दूसरी है रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनू सूद स्टारर फिल्म सिंबा. खबर है कि जीरो को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होते देख कर सिंबा के मेकर्स ने यह तय किया था कि वे अपनी फिल्म की रिलीज डेट पीछे खिसका लेंगे लेकिन आखिरी मौके पर प्रोड्यूसर करण जौहर ने यह फैसला रोक दिया.

बता दें कि शाहरुख खान फिल्म जीरो में एक बौने की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है और लंबे वक्त से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ था. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी लेकिन फिल्म की रिलीज के एक ही दिन बाद आंकड़े असली कहानी बयां करने लगे. तीसरे दिन तक फिल्म घुटनों पर आती दिखने लगी.

Advertisement

इधर शाहरुख की जीरो का बॉक्स ऑफिस निर्माताओं को निराश कर गया था तो दूसरी तरफ एक निर्देशक अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म के साथ तैयार था. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा रिलीज के लिए तैयार थी. मेकर्स चाहते थे कि फिल्म की रिलीज डेट एक दिन पीछे खिसका दी जाए लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर नहीं चाहते थे कि उनके दोस्त शाहरुख की फिल्म का 7वें दिन का बिजनेस प्रभावित हो.

View this post on Instagram

Old-skool jam Nu-skool cred !!! 🕺🏻💃🏻 #AankhMarey 😜 Link in Bio. @itsrohitshetty @karanjohar @saraalikhan95 @sonu_sood @rohitshettypicturez @reliance.entertainment @dharmamovies @simmbathefilm @tseries.official @nehakakkar @mikasingh @tanishk_bagchi @shabbir_ahmed9 @azeemdayani @kumarsanuofficial #Simmba

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

यही वजह थी कि उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट को शिफ्ट नहीं होने दिया. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी और करण जौहर ने मिलकर किया है. सिंबा की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म सिंघम की कहानी खत्म की थी. फिल्म को बड़ी होशियारी से अजय देवगन की फिल्म से लिंक करने की कोशिश की गई है.

View this post on Instagram

#Repost from @karanjohar ・・・ The Dhamaka combo! Watch the bromance of @ranveersingh and @itsrohitshetty explode on the 28th of DEC !!! #Simmba💪💪💪

Advertisement

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Tyell मी something I don’ know 👌🏾👌🏾🦁#Simmba

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

Advertisement
Advertisement