करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 सिनेमाघर में 10 मई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म से करण जौहर के तीन स्टूडेंट अपने जलवे बिखेरते नजर आएंगे. देखना ये होगा कि इस बार बॉक्स ऑफिस पर करण जौहर के नए स्टूडेंट्स को पुराने स्टूडेंट्स की तरह शानदार रिस्पांस मिलता है या नहीं.
बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी आलिया, वरुण और सिद्धार्थ की तिकड़ी
करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था. 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 96 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की फ्रेश स्टारकास्ट को भी फैंस ने हाथोंहाथ लिया था. इसी का नतीजा है कि करण के पुराने स्टूडेंट आज इंडस्ट्री के चमकते सितारे बन गए हैं.
तारा सुतारिया, अनन्या पांडे और टाइगर की बारी
अब बारी है नए स्टूडेंट्स की, जिनमें शामिल हैं तारा सुतारिया, अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ की. अनन्या पांडे एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं, तारा नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं लेकिन 14 साल की उम्र में टीवी डेब्यू कर चुकी हैं. टाइगर श्रॉफ करण की फिल्म के लीड हीरो हैं, जो बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुके हैं लेकिन बतौर नए स्टूडेंट उन्हें कितना प्यार मिलेगा ये देखना बाकी है.
View this post on Instagram
करण-पुनीत के लिए मायने रखती है फिल्म
वैसे करण जौहर के नए स्टूडेंट्स के साथ ये फिल्म खुद करण जौहर के लिए बहुत मायने रखती है. इसकी वजह है कलंक का फ्लॉप होना. बीते दिनों मल्टीस्टारर और भारी भरकम बजट वाली कलंक का नहीं चलना, पूरी टीम के लिए सदमे से कम नहीं है. अब धर्मा प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज होने जा रही है.
ऐसे में प्रोडक्शन हाउस के लिए दूसरी फिल्म का हिट होना जरूरी हो जाता है. जब ये फिल्म एक हिट स्टूडेंट ऑफ द ईयर के आगे की फ्रेंचाइजी है. ऐसे में प्रेशर भी डबल है. फैंस को भी पहले से बेहतर स्टूडेंट को देखने की उम्मीद है. फिल्म का डायरेक्शन भी दांव पर लगा है क्योंकि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को पुनीत मल्होत्रा ने बनाया है. इसके पहले वो दो फ्लॉप दे चुके हैं. अब अगर तीसरी फिल्म फ्लॉप होती है तो बतौर निर्देशक उनकी राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी.
View this post on Instagram
फिल्म के ट्रेलर और गानों को मिला रिस्पांस
वैसे करण जौहर की फिल्में भले बाद में हिट-फ्लॉप हो जाएं, लेकिन उनके ट्रेलर और गाने हमेशा हिट रहे हैं. फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ ये मामला भी उलटा है. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर बकवास बताया जा चुका है. गानों का भी हाल कुछ अच्छा नहीं है. अब बची फिल्म की कहानी जो 10 मई को पता चलेगी. फिलहाल ट्रेलर देखकर कहानी का जो आइडिया लग रहा है उसे देखकर कोई खास बज नहीं बना है.
जहां स्त्री, अंधाधुन जैसी फिल्मों को फैंस अपना प्यार दे रहे हैं और ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान और जीरो को नकार रहे हैं. वहां फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के मेकर्स को ये नहीं भूलना होगा कि कहानी में दम हुआ तभी बॉक्स ऑफिस पर असर दिखेगा.10 मई को रिजल्ट आएगा कि करण जौहर के नए स्टूडेंट पास हुए या फेल.