scorecardresearch
 

सिनेमा, साहित्य और वक्त के साथ बदलेगा समलैंगिकता के प्रति नजरिया: करण जौहर

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में करण जौहर ने सुशांत मेहता से बातचीत में समलैंगिकता पर बात की. करण जौहर ने कहा कि जिस दिन आर्टिकल 377 हटा मैं सुबह उठकर रोया. मैं उस कम्यूनिटी के लिए रोया.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के सेशन The Dream Maker: Karan Johar on ruling Bollywood में करण जौहर ने सुशांत मेहता से बातचीत में समलैंगिकता पर बात की. करण जौहर ने कहा कि जिस दिन आर्टिकल 377 हटा मैं सुबह उठकर रोया. मैं उस कम्यूनिटी के लिए रोया. अब किसी को किसी से भी प्यार करने की आजादी है. ये ऐतिहासिक फैसला था.

करण जौहर ने कहा- ''मुझे खुशी है कि आर्टिकल 377 हट गया है. उस दिन मेरे पिता का जन्मदिन था. मैंने खुद के लिए और उस कम्यूनिटी के लिए फ्रीडम महसूस की.'' वैसे देश में समलैंगिकता को चाहे लीगल कर दिया गया हो लेकिन अभी भी लोग इसे खुलकर स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इस पर करण जौहर का मानना है कि अभी इसमें थोड़ा समय लगेगा.

बकौल करण जौहर- ''समय के साथ लोग इसे और ज्यादा अपनाने लगेंगे. सिनेमा, साहित्य और खबरों के जरिए धीरे-धीरे समाज में बदलाव आएगा, बस इसमें अभी थोड़ा समय लगेगा. अगर आजकल की फिल्मों को देखा जाए तो समलैंगिकता पर खुलकर बात होने लगी है. इस सब्जेक्ट को उठाया जाने लगा है. इस पर बार बार जानकारी सामने आनी चाहिए. मुझे उम्मीद है इस कदम में अगल स्टेप गे मैरिज का होगा.''

Advertisement

करण जौहर ने कहा- मुझे यकीन है कि जल्द देश में गे मैरिज को भी स्वीकार कर लिया जाएगा. इस देश के नागिरक के नाते मैं इसके होने का इंतजार करूंगा.

Advertisement
Advertisement