करण जौहर अपनी फिल्मों के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन इसके साथ ही उनमें एक और टैलेंट है, जो वो अक्सर सबको दिखाते रहते हैं. हम बात कर रहे हैं उनकी डांसिंग की. खबरों की मानें तो वो सोनम कपूर की शादी में डांस करेंगे.
उन्होंने सोनम के साथ 'आइ हेट लव स्टोरी' फिल्म बनाई है, लेकिन वो इस फिल्म के किसी गाने पर डांस नहीं करेंगे. करण 'प्रेम रतन धन पायो' गाने पर थिरकते नजर आएंगे.
सोनम कपूर की शादी में जुटा कपूर खानदान, शॉपिंग करते दिखीं जाह्नवी
बॉलीवुडलाइफ ने सूत्रों के हवाले से लिखा है- 'रिहर्सल चल रही है. करण प्रेम रतन धन पायो पर डांस करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. सब बहुत अच्छा समय बिता रहे हैं.'
ऐसी भी खबरें आई थीं कि फराह खान संगीत की कोरियोग्राफी कर रही हैं. संगीत सेरेमनी में अनिल कपूर अपनी पत्नी सुनीता के साथ डांस करेंगे. साथ ही सोनम के कई कजिन भी परफॉर्म करेंगे.
सोनम की शादी की डेट आई सामने, रणबीर को भी मिला इन्विटेशन!
सोनम और आनंद की शादी 6-7 मई को मुंबई में हो सकती है. शादी की तैयारियां चल रही हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कुछ दिनों पहले जाह्नवी कपूर को शॉपिंग करते हुए देखा गया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वो सोनम की शादी के लिए ही शॉपिंग कर रही हैं.