scorecardresearch
 

आलिया भट्ट की फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे करन जौहर

डायरेक्शन, प्रोड्क्शन, और फैशन में महारत  हासिल करने वाले करन जौहर अब बॉलीवुड के कैमियो एक्टर भी बन गए हैं.

Advertisement
X
Allia Bhatt and Karan johar
Allia Bhatt and Karan johar

डायरेक्शन, प्रोडक्शन, और फैशन में महारथ हासिल करने वाले करन जौहर अब बॉलीवुड के कैमियो एक्टर भी बन गए हैं.

Advertisement

करन जौहर जल्द ही विकास बहल की फिल्म 'शानदार' में कैमिओ रोल करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक अपनी इस फिल्म के लिए विकास बहल ने करन को आलिया भट्ट के पिता का किरदार निभाने का ऑफर दिया था. लेकिन करन ने इस रोल को करने से साफ मना कर दिया. खबर है कि आलिया के कहने पर करन फिल्म में कैमियो रोल करने के लिए राजी हो गए.

इसके अलावा करन अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में भी एक्टिंग करते नजर आएंगे. इस फिल्म में करन विलेन का किरदार निभा रहे हैं.

करन इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों में कैमियो रोल कर चुके हैं, जिनमें फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'ओम शांति ओम', 'लक बाइ चांस' और 'फैशन' शामिल है.

Advertisement
Advertisement