scorecardresearch
 

अगले साल शुरू होगी दोस्ताना-2 की शूटिंग, नहीं दिखेंगे जॉन-अभिषेक!

करण जौहर की हिट फिल्म दोस्ताना का सीक्वल बनने वाला है. मूवी की शूटिंग अगले साल से शुरू हो जाएगी.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन
जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन

Advertisement

लंबे समय से करण जौहर की सक्सेसफुल फिल्म दोस्ताना का सीक्वल बनने की खबरें हैं. लेकिन अब चर्चा है कि फिल्म का सीक्वल बनना जल्द ही शुरू होगा. लेकिन इसे पुरानी स्टारकास्ट के बजाय नए एक्टर्स के साथ बनाया जाएगा.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, ''फिल्म की स्क्रिप्ट का काम इस महीने के अंत में खत्म हो जाएगा. अगले साल की शुरूआत में मूवी की शूटिंग शुरू हो जाएगी. सीक्वल के लिए करण जौहर दो नए एक्टर्स को कास्ट करना चाहते हैं. इस लव ट्राएंगल के लिए प्रियंका के अलावा दूसरी ए-लिस्ट एक्ट्रेस को लिया जाएगा.''

'परमाणु' के बाद ऐसी फिल्में करना चाहते हैं जॉन अब्राहम

इसका मतलब फैंस को दोस्ताना-2 में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा नहीं दिखेंगे. वैसे नए लीड एक्टर्स के लिए कई नाम सामने आए हैं. इनमें रणवीर सिंह-अर्जुन कपूर, वहीं वरुण धवन का नाम भी चर्चा में है. मूवी के सीक्वल के लिए ये स्टार्स अपना इंटरेस्ट दिखा चुके हैं.

Advertisement

Box Office पर चला परमाणु का जादू

दोस्ताना 2008 में रिलीज हुई थी. इसमें अभिषेक-जॉन बेस्ट फ्रेंड्स के रोल में थे. मूवी में बॉबी देओल भी छोटे से रोल में दिखे थे. अलग कंटेंट की लाइट कॉमेडी मूवी को लोगों ने खूब पसंद किया था.

Advertisement
Advertisement