scorecardresearch
 

मां से पूछकर ही सेक्स कॉमेडी फिल्म बनाएंगे करन जौहर

करन जौहर की धर्मा प्रो़डक्शंस ने आजतक केवल पारिवारिक फिल्में ही परोसी हैं, लेकिन अब करन जौहर सेक्स कॉमेडी जॉनर में भी हाथ साफ करना चाहते हैं. उनके पास ऐसी एक स्क्रिप्ट भी है और एक सफल डायरेक्टर भी. लेकिन मुसीबत ये है कि करन जौहर ऐसी फिल्म बनाने से पहले अपनी मां की रजामंदी चाहते हैं.

Advertisement
X
करन जौहर
28
करन जौहर

करन जौहर की धर्मा प्रो़डक्शंस ने आजतक केवल पारिवारिक फिल्में ही परोसी हैं, लेकिन अब करन जौहर सेक्स कॉमेडी जॉनर में भी हाथ साफ करना चाहते हैं. उनके पास ऐसी एक स्क्रिप्ट भी है और एक सफल डायरेक्टर भी. लेकिन मुसीबत ये है कि करन जौहर ऐसी फिल्म बनाने से पहले अपनी मां की रजामंदी चाहते हैं.
पढ़ें: ट्विटर पर शाहरुख ने की करन की खिंचाई

Advertisement

फिल्म 'गिप्पी' की डायरेक्टर सोनम नायर यह फिल्म बनाना चाहती हैं. उन्होंने साफ किया है कि उनकी यह फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' या 'डेली बेली' जैसी एडल्ट कॉमेडी बिलकुल नहीं होगी.
पढ़ें: करण जौहर ने मुफ्त में की 'बॉम्बे वेलवेट'

करन जौहर को स्क्रिप्ट भी पसंद आ गई है. उन्होंने खबर पर मुहर लगाते हुए कहा, 'हम इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणा करेंगे. धर्मा प्रोडक्शंस ने आजतक ऐसे किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया है. इसलिए इस पर काम शुरू करने से पहले मुझे मां की इजाजत लेनी होगी'.

फिलहाल इस बैनर तले फिल्म 'उंगली', 'बदतमीज दिल', 'शुद्धि', 'वॉरियर' और 'राम लखन' पर काम चल रहा है.
पढ़ें: फिल्‍म 'राम लखन' का रीमेक बनाएंगे करन जौहर

Advertisement
Advertisement