scorecardresearch
 

...तो इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करना पसंद करेंगे करण जौहर

करण जौहर ने एक चैट शो के दौरान खुलकर सवालों के जवाब दिए. उन्होंने सेक्सुअल ऑरिएंटेशन पर भी बात की.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

करण जौहर आजकल मुश्क‍िल सवालों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कई दिलचस्प सवालों के जवाब खुलकर दिए. करण अपनी आत्मकथा "एन अनसूटेबल बॉय" में अपने सेक्सुअल ऑरिएंटेशन के बारे में भी खुलासा कर चुके हैं.

हाल ही में करण जौहर ने अनैता श्रॉफ अदजानिया के चैट शो 'फीट अप विद द स्टार्स' में शिरकत की. इस दौरान करण ने कहा कि वे अंडरसेक्स्ड और अंडरपेड हैं. एक अन्य सवाल में उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करने का मौका मिले तो वह कौन होगी? करण ने जवाब दिया 'करीना कपूर खान'. बता दें कि करीना और करण बहुत अच्छे दोस्त हैं. बीच में उनके रिश्तों में खटास भी आई, लेकिन अब सब सामान्य है. 

करण ने अपनी आत्मकथा में करीना से खराब हुए अपने रिश्तों का विस्तार से जिक्र किया था. करण ने किताब में लिखा था, 'मैंने करीना को 'कल हो ना हो' ऑफर किया था. लेकिन उन्होंने फिल्म के लिए शाहरुख खान जितनी रकम मांग ली थी. कुणाल कोहली की 'मुझसे दोस्ती करोगी' उसी समय रिलीज हुई थी. फिल्म बुरी तरह फलॉप हुई थी. करीना ने कहा कि आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट की फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई है इसलिए करण जौहर के असिस्टेंट निखिल आडवाणी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता. मैंने ये बात अपने पापा को बताई तो उन्होंने कहा कि आगे बात मत करो. मैंने करीना को फोन भी किया लेकिन उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया. इससे मैं बहुत हर्ट हुआ था.'

Advertisement

करण आगे लिखते हैं कि 'हम पार्टियों में भी मिलते थे लेकिन एक-दूसरे से कभी बात नहीं करते थे.' जब मेरे पापा का इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा था तो करीना ने मुझे फोन कर कहा, 'मैंने यश अंकल के बारे में सुना. वो फोन पर बहुत भावुक हो गई थीं. उन्होंने कहा, आइ लव यू. मुझे दुख है कि मैं तुम्हारे संपर्क में नहीं थी. चिंता मत करना.'

करण ने आगे लिखा है कि 'वो मुझसे 10 साल छोटी थीं और मेरा उनसे बात ना करना बेवकूफाना था'. हालांकि 9 महीने बाद करीना और करण में सब कुछ ठीक हो गया. करीना ने करण के बैनर तले 'गोरी तेरे प्यार में', 'एक मैं और एक तू', 'वी आर फैमिली' और 'कुर्बान' जैसी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
Advertisement