करण जौहर ने हाल ही में सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक बनाने का ऐलान किया था. जिससे वह स्टारकिड जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे. पहले से ही नेपोटिज्म के आरोपों से घिरे करण जौहर अब फिर से स्टारकिड को लॉन्च करने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. धड़क की स्टारकास्ट ने एक बार फिर नेपोटिजम की बहस को हवा दे दी है.
इससे पहले भी वह आलिया भट्ट, वरुण धवन को लॉन्च कर चुके हैं. ट्विटर पर कुछ लोग मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं तो कुछ को एकबार फिर से कंगना रनौत याद आ गई हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर करण के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है.
— santosh (@Swarnabh) November 16, 2017
Kangana of your show rightly pointed out "Flag Bearer of Nepotism"
— श्री श्री श्री मोहःमाया 💃 (@Mohh_Maya) November 16, 2017
King of Nepotism!
— SRK Sharjil Messi (@MDSharjil) November 16, 2017
Nepotism! Kangana was right !
— Shivani (@shivanijalali12) November 16, 2017
बता दें, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कॉफी विद करण में जाकर उनपर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से इनके रिश्तों में खटास आ गई. तभी से नेपोटिज्म को लेकर इंडस्ट्री में जंग छिड़ गई है. कई सेलेब्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. तब से चल रही यह डिबेट एक बार फिर से ट्रेंड करने लगी है.
Acting is made for starkids only , there is no place for strugglers #kingofnepotism why don't you open an acting play school for new born starkids ? @karanjohar
— Niraj1603 (@Niraj1603) November 16, 2017
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया पब्लिक, देखें 10 BEST PHOTOS
बताते चलें कि कुछ दिन पहले जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का पोस्टर रिलीज किया गया था. फिल्म अगले साल 6 जुलाई को रिलीज होगी. खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग इस साल 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. शूटिंग मुंबई में होगी और कुछ शेड्यूल में इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी. जाह्नवी भले ही इस फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन ईशान की यह पहली फिल्म नहीं है. वो 'सैराट' के रीमेक के पहले 'बियोंड द क्लाउड्स' में नजर आएंगे.
LUNCH DATE पर शाहिद के भाई के साथ दिखीं जाह्नवी कपूर, PHOTOS
करण जौहर ने फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए थे. हालांकि उन्होंने हिंदी रीमेक के लिए स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में कुछ बदलाव भी किए हैं. इसे शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे. आपको बता दें कि 'सैराट' मराठी फिल्म है, जिसे नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था. इसमें जातिवाद को दिखाया गया था और बताया गया था कि कैसे भारत में लव मैरिज अब भी बुरा माना जाता है. यह फिल्म 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली मराठी फिल्म बनी थी.