करण जौहर के निर्माण में बनने जा रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की स्टार कास्ट को लेकर कई दिनों से असमंजस का माहौल था. फिल्म की कास्ट निर्धारित किए जाने के बाद आज करण जौहर ने फिल्म के स्टार कास्ट के लुक पोस्टर्स अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं. हालांकि इस ट्वीट के चलते वो फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
करण ने ट्वीट कर लिखा कि इन सितारों का 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में एडमिशन हुआ है. इसके साथ उन्होंने फिल्म स्टार्स के कुछ लुक पोस्टर्स भी अपनी ऑफेशियल ट्विटर अकाउंट पर डाली है.
विनोद मेहरा के बेटे को डेट कर रही ये एक्ट्रेस! करण की फिल्म से डेब्यू
फिल्म में लीड एक्ट्रेस में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं. कई सारे लोगों को फिल्म का ये पोस्टर पसंद आ रहा है पर कुछ लोगों ने फिर से करण को नेपोटिज्म का निशाना बनाया है. किसी ने कहा है कि कई सारे प्रतिभाशाली युवा कलाकारों के होते हुए भी फिल्म में जिम जाने वाले स्टार किड्स को रख लिया जाता है.
Why you are not telling her full name nepotism factory
— Ritesh Dahiya (@RiteshD53326706) April 11, 2018
We have talented actress like patralekha searching for work despite being so freaking talented and we have these starkids herd offered films on platter for their gym bodies 😒
— Pratz (@Thecolddragon) April 11, 2018
करण ने अनन्या के लुक पोस्टर पर उनका पूरा नाम नहीं लिखा था. इसपर एक शख्स ने करण को घेरा और नेपोटिज्म फैक्टरी करार दिया. एक शख्स ने उन्हें नेपोटिज्म का बाप कह कर बुलाया. बता दें कि इससे पहले भी नेपोटिज्म को लेकर अपने बयान पर करण सोशल मीडिया पर ट्रॉल होते रहे हैं.LOL! What if I pull the two of you out of the class and make you stand out cos of the unrecoverable damage you are causing to the #IndianFilmIndustry! We deserve better!
— The Bhodro Lok (@TheBhodroLok) April 11, 2018
...तो करण इस तरह से अपने ट्विटर फॉलोअर्स को बेवकूफ बनाने की सोच रहे थे
फिल्म की बात करें तो फिल्म का निर्देशन पुनीत महलोत्रा ने किया है. फिल्म के पहले भाग ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा अभिनय किया था और इस फिल्म से डेब्यू करने वाले कलाकार वरुण धवन, सिद्धार्श मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने लोकप्रियता हासिल की और बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाया.