करण जौहर की प्रोडक्शन में आने वाली अगली फिल्म में बॉलीवुड के किंग खान के अपोजिट होंगी आलिया भट्ट. इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगी गौरी शिंदे. वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जलवे दिखाने के बाद आलिया को यह एक बड़ी जम्प मिली है.
बॉलीवुड की जिस 'खान लीग' में एंटर होने के सपने तमाम एक्ट्रेसेज देखती हैं, उसमें आलिया एंट्री मार रही हैं. यह मौका उन्हें दिया है करण जौहर ने. यह न्यूज कन्फर्म करते हुए करण जौहर ने ट्वीट किया कि रेड चिली एंटरटेनमेंट की अगली पेशकश के लिए धर्मा प्रोडक्शन और होम प्रोडक्शन ने साथ मिलकर शाहरुख खान और आलिया भट्ट को एक दूसरे के अपोजिट कास्ट किया है.
Red Chillies Entertainment...Dharma and Hope Productions are proud to present Gauri Shinde's next starring...SHAH
RUKH KHAN and ALIA BHATT..
— Karan Johar (@karanjohar) August 19, 2015
करण ने ट्वीट में साफ बताया कि फिल्म की डायरेक्टर होंगी गौरी शिंदे . अब देखने वाली बात यह है कि दोनों सितारों के बीच उम्र के इस फासले को देखते हुए क्या आलिया इस फिल्म में किंग खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी? खैर, फिल्म की स्टोरी जो भी हो, आलिया की तो चांदी निकल ही पड़ी.